छोटे बच्चों के लिए उनका बर्थडे सबसे स्पेशल दिन होता है, क्योंकि इस दिन मम्मी पापा का ही नहीं पूरी फैमिली, फ्रेंड्स और रिलेटिव्स का एटेंशन बस उन्हें ही मिलता है. साथ ही इस दिन केक और चॉकलेट्स तो खाने को मिलते ही और ढेर सारे गिफ्ट भी मिलते हैं. ऐसे में बच्चों का ओवर एक्साइटेड हो जाना भी लाजमी हैं. ऐसे ही ओवर एक्साइटमेंट में एक बच्ची ने अपने बर्थडे केक का कबाड़ा कर डाला. अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख कुछ लोगों को हंसी आ रही है, तो वहीं कुछ लोगों को अपना बचपन याद आ गया.
A post shared by Receituar Dicas (@receituardicas)
केक का हुआ कबाड़ा
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में एक क्यूट सी, छोटी सी बच्ची नजर आती है, जो गुलाबी रंग का फ्रॉक पहने अपने बर्थडे के लिए सुपर एक्साइटेड नजर आती है. पांडा थीम वाली उसकी बर्थडे पार्टी में पिंक कलर के बैलून्स लगे नजर आते हैं. साथ ही टेबल पर बहुत ही खूबसूरती से सजा कर केक रखा नजर आता है. बच्ची अपने बर्थडे केक को देखने के लिए इतनी एक्साइटेड हो जाती है कि वह उछल-उछल कर उसकी एक झलक पाना चाहती है, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि सब चौंक जाते हैं. दरअसल, बच्ची केक को देखने के लिए टेबल पर हाथ रखकर उछलती है, तभी केक धड़ाम से जाकर नीचे गिर जाता है.
यूजर्स को याद आया बचपन
इस नन्ही सी बच्ची की मासूम सी भूल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो को देख कई यूजर्स को अपना बचपन भी याद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, कई परिवारों में जन्मदिन सबसे खुशी का दिन नहीं होता है, लेकिन बच्चों के जीवन का सबसे कठिन दिन होता है, सजावट को न छुएं, अपनी ड्रेस और बालों को गंदा न करें. वहीं एक यूजर ने लिखा, मेरे साथ भी बचपन में ऐसा होता था.
Featured Video Of The Day Top News: Lalu Yadav Health Update | PM Modi Thailand-Sri Lanka Visit | Waqf Bill | Weather