आईआईटी बाबा से लेकर हार्ले डेविडसन चलाने वाले साधु तक, महाकुंभ से जमकर वायरल हो रहीं ये दिलचस्प तस्वीरें

तीन पवित्र नदियों गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती का संगम यानी त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए करोड़ों की भीड़ उमड़ रही है. ​​माना जाता है कि यह पवित्र स्नान आत्मा को शुद्ध करता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महाकुंभ के 5 वायरल मोमेंट्स

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले को अक्सर दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम माना जाता है. यह पवित्र हिंदू आयोजन, जो आधिकारिक तौर पर 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू हुआ. तीन पवित्र नदियों गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती का संगम यानी त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए करोड़ों की भीड़ उमड़ रही है. ​​माना जाता है कि यह पवित्र स्नान आत्मा को शुद्ध करता है, पापों को दूर करता है और व्यक्ति को आध्यात्मिक मुक्ति की ओर ले जाता है.

अब, जब महाकुंभ 2025 आगे बढ़ रहा है, तो यह केवल आध्यात्मिक उत्साह ही नहीं है जो देखने लायक है, बल्कि इस भव्य आयोजन से कई सारी तस्वीरें और वीडियो वायरल भी हो रहे हैं. यहां हम कुंभ मेले के पांच ऐसे वायरल मोमेंट लेकर आए हैं जिन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

 स्काइडाइवर ने 13,000 फीट की ऊंचाई पर महाकुंभ का झंडा फहराया

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की अनामिका शर्मा ने बैंकॉक में 13,000 फीट की ऊंचाई पर महाकुंभ का झंडा फहराया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में अनामिका एयरक्राफ्ट में चढ़ने से पहले महाकुंभ का झंडा थामे हुए दिखाई दे रही हैं. कुछ ही पलों बाद, वह एयरक्राफ्ट से छलांग लगाती हुई दिखाई देती हैं, और बीच हवा में झंडा फहराते हुए दुनिया को महाकुंभ 2025 के लिए आमंत्रित करती हैं.

महाकुंभ में 'आईआईटी बाबा'

महाकुंभ में भाग लेने वाले कई संतों, ऋषियों और धार्मिक नेताओं में से एक व्यक्ति भक्तों और सोशल मीडिया दोनों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन गया है. वो हैं, आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियर रह चुके अभय सिंह, जिन्हें अब 'आईआईटी बाबा' के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अपनी वैज्ञानिक खोज को आध्यात्मिकता के लिए समर्पित जीवन के लिए बदल दिया. अभय सिंह खुद को भगवान शिव का भक्त मानते हैं. पत्रकारों से धाराप्रवाह अंग्रेजी में बातचीत करने की उनकी क्षमता के कारण महाकुंभ में उनकी उपस्थिति ने लोगों में उत्सुकता जगाई है.

Advertisement

स्टीव जॉब्स की पत्नी महाकुंभ में शामिल हुईं

एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स इस समय महाकुंभ मेला 2025 के लिए भारत में हैं. उन्हें उनके गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने हिंदू नाम "कमला" दिया है. वे ध्यान, क्रिया योग और प्राणायाम जैसी आध्यात्मिक प्रथाओं में संलग्न रही हैं. महाकुंभ में उनकी यात्रा भारतीय परंपराओं के प्रति उनके गहन सम्मान और उनकी व्यक्तिगत आध्यात्मिक खोज को सामने लाती है.

Advertisement

महाकुंभ में हार्ले डेविडसन पर सवार होकर पहुंचे संत

गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाने के लिए लाखों लोग प्रयागराज पहुंचे हैं. इस आयोजन में एक संत ने बाइक पर सवार होकर एंट्री ली तो लोग देखते रह गए. महाकुंभ में भाग लेने के लिए हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्रयागराज में प्रवेश करने वाले संत की तस्वीरों ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है.

महाकुंभ में मुफ़्त IAS कोचिंग देने वाले चाय वाले बाबा

"चाय वाले बाबा", जो पहले चाय बेचते थे, अब साधु बन गए हैं, उन्होंने 40 साल तक सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों को मुफ़्त कोचिंग दी है. दिनेश स्वरूप ब्रह्मचारी के नाम से मशहूर बाबा ने मौन व्रत लिया है और खाने से परहेज करते हैं, दिन में सिर्फ़ दस कप चाय पीते हैं और इशारों और WhatsApp संदेशों के जरिए छात्रों की मदद करते हैं.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked News: सैफ को चाकू मारने वाले आरोपी का वीडियो आया सामने | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article