पार्क में बैठ कर मजे से बर्गर खा रही थी महिला, तभी पीछे झपट्टा मारकर इस डरा देने वाले जीव ने निकलवा दीं चीखें

चौंका देने वाले इस वीडियो में एक खतरनाक सा जीव महिला पर पीछे से हमला करते नजर आ रहा है, जिसे देखते ही महिला की चीखें निकल जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पार्क में बैठकर कुछ सुकून के पल हर कोई बिताना चाहता है. सोचिए क्या हो अगर आप पार्क में बैठ कर सुकून से अपना पसंदीदा स्नैक्स खा रहे हों और पीछे से आकर कोई हमला कर दे तो यकीनन हैरानी होना लाजमी है. उसमें भी अगर हमलावर कोई खतरनाक जीव हो तो सांसें अटकना लाजिमी है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक सी छिपकली की तरह दिखने वाला जीव महिला पर पीछे से हमला बोलते नजर आ रहा है.

निकल गई महिला की चीखें

वीडियो को Maria Victoria Jardines नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में हरियाली के बीच चबूतरे पर बैठकर लोग चाय-नाश्ता करते दिख रहे हैं. अधेड़ उम्र की एक महिला यहीं पार्क में बैठकर बर्गर खा रही होती है, तभी अचानक से छिपकली सा दिखने वाला एक विशालकाय जीव पीछे से वहां पहुंच जाता है और महिला के कंधे पर चढ़ कर बर्गर खाने के लिए आगे बढ़ने लगता है. महिला डर से चिल्लाने लगती है. ये नजारा देखने वाले वहां मौजूद लोग डर से कांप उठते हैं.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट

वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है, जिस पर ढेरों लोग कमेंट्स कर चुके हैं. कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए वहां मौजूद लोगों को असंवेदनशील बताया और कहा कि, 'ये लोग महिला को बचाने की जगह वीडियो बनाने में लगे हैं.' एक यूजर ने लिखा, 'वह भूखा है और खाना लेने आया है, वह महिला को नुकसान नहीं पहुंचाता.' दूसरे ने लिखा, 'लोग मदद करने की बजाय वीडियो बना रहे हैं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff: America में Trump, Elon Musk के खिलाफ लोगों का आक्रोश और विरोध क्या गुल खिलाएगा?