चिड़िया ने पंख फैलाकर किया जबरदस्त डांस, IFS अधिकारी ने पूछा- बताइए ये कौन सा डांस है ?

ये पक्षी डांस करता है और वो भी शम्मी कपूर स्टाइल में. जो भी पक्षी के इस डांस वीडियो को देख रहा है वो शम्मी कपूर साहब के मस्ती भरे डांस को याद कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चिड़िया ने पंख फैलाकर किया जबरदस्त डांस

बॉलीवुड अभिनेता शम्मी कपूर के डांस की बात करें, तो उनका डांस बाकी एक्टर्स से काफी अलग था. आज भी जब उनका कोई गाना कहीं बजता है तो लोग अपने आप ही थिरकने को मजबूर हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक पक्षी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पंख फैलाए डांस कर रहा है. आप सोच रहे होंगे कि पक्षी का डांस (Bird Dance Video), जी हां ये पक्षी डांस करता है और वो भी शम्मी कपूर स्टाइल में. जो भी पक्षी के इस डांस वीडियो को देख रहा है वो शम्मी कपूर साहब के मस्ती भरे डांस को याद कर रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पक्षी बैठा है और दूसरा उसके सामने अपने पंख फैलाकर दोनों तरफ ज़ोर-ज़ोर से हिला रहा है, इसके साथ ही वो अफनी गर्दन को भी दोनों तरफ घुमा रहा है. देख कर ऐसा लग रहा है मानो वो कोई डांस स्टेप कर रहा है. इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सम्राट गौड़ा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है-  'यह कौन सा डांस है? आपका पसंदीदा डांस कौन सा है.'

देखें Video:

27 सेकेंड के इस वीडियो को अबतक 15 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यह तो शम्मी कपूर जी जैसा मटक रहा है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ये तो मादा को सम्मोहित करने वाला डांस है!

बच्‍ची के जन्‍म की खुशी को बनाया खास, हेलीकॉप्‍टर के जरिये घर लेकर पहुंचा परिवार

Featured Video Of The Day
Nepal में Violence पर सेना का कड़ा एक्शन: उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू | Nepal Social Media Protest