शादी की सालगिरह पर IFS अधिकारी ने पत्नी के साथ शेयर की 10 साल पुरानी तस्वीर, यूजर्स बोले- अब तो फोटो अपडेट कर दीजिए

कासवान ने अपनी सालगिरह की पोस्ट में प्यारी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "एक दशक पुरानी तस्वीर."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी की सालगिरह पर IFS अधिकारी ने पत्नी के साथ शेयर की 10 साल पुरानी तस्वीर

भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी परवीन कासवान (Parveen Kaswan) ने 14 फरवरी को अपनी पत्नी रवीना के साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करके अपनी शादी की सालगिरह मनाई. कासवान ने अपनी सालगिरह की पोस्ट में प्यारी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "एक दशक पुरानी तस्वीर." नीले रंग का सूट पहने, कासवान अपनी पत्नी के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए मुस्कुरा रहे थे.

कासवान की पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “एक और साल पूरा हो गया. लोग इसे #ValentinesDay कहते हैं, हमारे लिए यह सालगिरह है. आप हमेशा वहां हैं. एक दशक पुरानी तस्वीर.” कासवान की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कपल के लिए बधाई संदेश आने लगे, जो एक्स पर वायरल हो गया है.

एक यूजर ने कहा, "बधाई हो!!! ''आपको आने वाले कई और आनंदमय वर्षों के लिए शुभकामनाएं.'' दूसरे ने कमेंट में लिखा है, "बहुत-बहुत बधाई...आप दोनों को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं." बता दें कि परवीन और रवीना कासवान के घर फरवरी 2023 में एक बच्चे का जन्म हुआ है, जैसा कि उन्होंने पिछले साल एक इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर किया था.

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Anurag Thakur ने घोटाले में लिया नाम तो 'Pushpa' स्टाइल में Kharge ने किया पलटवार |
Topics mentioned in this article