भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी प्रवीण कासवान (Parveen Kaswan) अक्सर सोशल मीडिया पर वन्यजीव तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. आज सुबह, प्रवीण कासवान ने ट्विटर पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया, जिसमें दो राजहंस लड़ते हुए प्रतीत हो रहे हैं. वीडियो में, एक फ्लेमिंगो दूसरे पक्षी के सिर पर अपनी चोच रख देता है. उस हिस्से से खून बहता दिखाई दे रहा है. उन्होंने इस वीडियो को प्रकृति की सबसे आश्चर्यजनक चीज बताया है.
कासवान ने वीडियो शेयर करते हुए स्पष्ट किया कि ये दोनों पक्षी लड़ नहीं रहे हैं. उन्होंने लिखा, ''नहीं, ये फाइट नहीं कर रहे हैं.'' उन्होंने बताया कि दो राजहंस वास्तव में एक चूजे को खिला रहे हैं, और 'रक्त' या लाल लिक्विड वास्तव में क्रॉप मिल्क है. उन्होंने लिखा, ''माता-पिता राजहंस अपने पाचन तंत्र में क्रॉप मिल्क का उत्पादन करते हैं और इसे अपने बच्चों को खिलाने के लिए फिर से तैयार करते हैं.''
कासवान ने आगे बताया, ''इस क्रॉप मिल्क में प्रोटीन होता है. जो कि एलिमेंटरी कैनाल का हिस्सा है, जहां भोजन पाचन से पहले जमा होता है. यानी सॉलिड खाना खाने से पहले पक्षी अपने बच्चे को इस तरह खाना खिलाते हैं.''
पानी का फव्वारा देख जमीन पर लेट गया हाथी, फिर पानी बचाने के लिए किया ऐसा... देखें Viral Video
देखें Video:
डिस्कवर वाइल्डलाइफ के अनुसार, फ्लेमिंगो उन पक्षियों में से एक हैं जो शरीर के अंदर ही स्राव का उत्पादन कर सीधे बच्चे को खिला सकते हैं. उनके गले के पास एक थैली होती हैं, जहां ये स्राव जमा होता है.
प्रवीण कासवान ने इस वीडियो को 20 फरवरी को शेयर किया है. जिसके अब तक 60 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ''इस वीडियो को देखकर मजा आ गया. साथ ही आपने जो जानकारी दी, वो वाकई पहली बार सुनी है.'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''इस वीडियो ने मेरे होश उड़ा दिए. वाकई शानदार वीडियो...'' प्रवीण कासवान ने महीने की शुरुआत में तेंदुए और छिपकली की लड़ाई का वीडियो शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ था.