IFS ने पूछा- बताइए गैंडों के समूह को क्या कहा जाता है? शेयर किया तालाब में पूल पार्टी करते गैंडों का मज़ेदार Video

कासवान ने गैंडों के एक सामूहिक समूह के लिए शब्द बताया है, जिसे 'क्रैश' के नाम से जाना जाता है. उन्होंने इन राजसी जानवरों की एकान्त प्रकृति पर भी प्रकाश डाला.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IFS ने पूछा- बताइए गैंडों के समूह को क्या कहा जाता है?

आईएफएस (भारतीय वन सेवा) अधिकारी परवीन कासवान (Parveen Kaswan) ने गैंडों के एक समूह के एक मज़ेदार पल को कैद करते हुए एक आनंददायक वीडियो शेयर किया है. जिसे शेयर करके उन्होंने पूछा है कि क्या आप जानते हैं गैंडों (rhinos) के समूह को क्या कहा जाता है? अगर नहीं तो आगे स्क्रॉल करें.

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में, कासवान ने गैंडों के एक सामूहिक समूह के लिए शब्द बताया है, जिसे 'क्रैश' के नाम से जाना जाता है. उन्होंने इन राजसी जानवरों की एकान्त प्रकृति पर भी प्रकाश डाला, जो आमतौर पर संभोग के दौरान या अपने बच्चों की देखभाल के अलावा स्वतंत्र रूप से रहते हैं.

देखें Video:

वीडियो, जिसमें पानी से भरे तालाब का आनंद लेते हुए गैंडों का क्रैश दिखाई दिया, ये वीडियो इन आम तौर पर एकान्त प्राणियों के चंचल पक्ष की एक दुर्लभ झलक पेश करता है. पानी में अठखेलियां करते गैंडों का दृश्य, जो अपनी स्वयं की पूल पार्टी करते नज़र आ रहे हैं, बेहद हृदयस्पर्शी और मनोरम है.

कैप्शन में लिखा है, “गैंडों का क्रैश; गैंडों के समूह को यही कहा जाता है. वे संभोग या नवजात शिशु को छोड़कर अकेले रहते हैं. यहां गैंडों का पूल पार्टी का आनंद लेते हुए एक असाधारण वीडियो है.” कासवान की पोस्ट ने तेजी से ध्यान आकर्षित किया, वीडियो को अबतक 41 हजार से अधिक बार देखा गया और ढेरों प्रतिक्रियाएं भी मिल रही है. 
 

Featured Video Of The Day
Digital Arrest Scam: रामकृष्ण आश्रम के स्वामी से 26 दिनों में लूटे 2.52 करोड़ | Cyber Fraud | Crime
Topics mentioned in this article