कहते हैं एकता में बल होता है. कई बार लोगों ने साबित भी किया है. सोशल मीडिया पर हमें अक्सर ऐसे वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम दंग हो जाते हैं. अभी हाल ही में एक ट्विटर यूज़र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि अगर हम एक रहें तो दुश्मन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो बड़ा दिलचस्प है. इसमें एक साथ कई वीडियो के क्लिप्स हैं, जो एकता का संदेश देते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक होकर दुश्मन को आसानी से हराया जा सकता है.
देखें वीडियो
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर @TansuYegen नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है, जिसे करीब 12 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक होकर दुश्मनों का मुकाबला करके उन्हें हराया जा सकता है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स बहुत ही ज़्यादा कमेंट कर रहे हैं.
एक यूज़र कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि एकता में बल है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस वीडियो को देखने के बाद पूरी तरह से महसूस हो रहा है कि हम एक होकर बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं.
देखा जाए तो ये वीडियो बहुत ही ज्यादा प्रेरक है. इस वीडियो को देखने के बाद हम महसूस कर सकते हैं कि हम एक रहें तो दुनिया की सारी बाधाओं को पार कर सकते हैं.
देखें वीडियो- CWG 2022 भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल में मेडल पक्का कर रचा इतिहास