मंगल, शुक्र और बुध ग्रह के लोग अगर मौजूद होते तो ऐसे दिखते, AI आर्टिस्ट ने बनाई तस्वीरें

इन तस्वीरों को देखने के बाद आप कहेंगे कि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस यानि AI हमारी कल्पनाओं का विस्तार कर रहा है. काल्पनिक चीज़ों को साकार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे मंगल, बुध, बृहस्पत, शुक्र, पृथ्वी, वरुण ग्रह के लोगों की तस्वीरें हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Social Media Viral Post: यूं तो सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल होती हैं, मगर आज जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो ज़रा हटके हैं. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे परग्रही दिखते हैं. AI आर्टिस्ट ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बताया कि कैसे दूसरे ग्रह के लोग दिखते हैं. आज के समय में देखा जाए तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमाना है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से किसी की भी तस्वीर आसानी से डेवलप की जा सकती है. वायरल हो रही तस्वीरों में कई ग्रह के लोगों की काल्पनिक तस्वीरें हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको अच्छा लगेगा.

तस्वीर देखें

इन तस्वीरों को देखने के बाद आप कहेंगे कि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस यानि AI हमारी कल्पनाओं का विस्तार कर रहा है. काल्पनिक चीज़ों को साकार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे मंगल, बुध, बृहस्पत, शुक्र, पृथ्वी, वरुण ग्रह के लोगों की तस्वीरें हैं.

इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो चुके हैं. वायरल हो रही तस्वीरों पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को ंमिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही सुंदर लग रहा है. ऐसा लग रहा है कि किसी एलियन से मुलाकात हो रही है, इस तस्वीर पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मंगल ग्रह के लोग अच्छे लग रहे हैं.

ये वीडियो भी देखेें

Featured Video Of The Day
Aaya Nagar Murder Case: दिल्ली में '69 गोलियां मारकर भून डाला' कैसे शुरू हुई रंजिश? | Delhi News