दोनों पैर नहीं है तो हाथों से दौड़कर Guinness World Records में दर्ज़ किया अपना नाम, देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि जियोन क्‍लार्क अपने दोनों हाथों से दौड़ रहे हैं. ये दुनिया के सबसे तेज़ धावक बन चुके हैं.  Guinness World Records में इनका नाम दर्ज हो चुका है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इनका एक वीडियो शेयर किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है. इस दुनिया पर ऐसा कोई काम नहीं है जो इंसान नहीं कर सकता है. कहा जाता है कि अगर आपके अंदर हिम्मत है तो आप किसी भी जंग को जीत सकते हैं. कुछ लोगों के लिए रास्ता आसान हो जाता है वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अभी हाल ही में एक शख्स ने इतिहास रच दिया है. सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, इस शख्स का नाम जियोन क्‍लार्क है. बचपन से ही इनके दोनों पैर नहीं हैं, मगर तमाम बाधाओं को पार कर आज ये एथलीट बन चुके हैं.

जियोन क्‍लार्क अपने दोनों हाथों से दौड़ते हैं. अभी हाल ही में इन्होंने विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है. सोशल मीडिया पर इनका वीडियो वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि जियोन क्‍लार्क अपने दोनों हाथों से दौड़ रहे हैं. ये दुनिया के सबसे तेज़ धावक बन चुके हैं.  Guinness World Records में इनका नाम दर्ज हो चुका है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इनका एक वीडियो शेयर किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

क्लार्क अमेरिका के रहने वाले हैं. इन्हें Caudal Regressive Syndrome हैं. ये बहुत ही ख़तरनाक होता है. इस तरह की बीमारी में लोगों को दिक्कत होती है. शरीर का विकास नहीं हो पाता है. इतना होने के बावजूद, क्लार्क ने हार नहीं मानी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jhanvi Modi Kidnapping Case में नया Twist, वीडियो ने बदली पूरी कहानी | Latest News