ICC Women's T20 World Cup 2020: ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप टी-20 (Women's T20 World Cup) वर्ल्ड कप 21 फरवरी से खेला जाएगा. जिसके लिए सभी टीमें पहुंच चुकी हैं. 10 टीमें वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी. पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind W Vs Aus W) के बीच खेला जाएगा. जिसके लिए भारतीय महिला टीम पूरी तरह तैयार है. पाकिस्तान महिला टीम (Pakistan Women Team) भी टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. पाकिस्तान महिला टीम ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले जमकर मस्ती की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टी-20 वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान महिला टीम कैमरे के सामने बीट बॉक्सिंग करते हुए डांस कर रही हैं. पाक महिला क्रिकेटर इरम ने बल्ले को माइक बनाकर बीट बॉक्सिंग की. उनके साथ मुनीबा अली, सिदरा नवाज और सादिया इकबाल खड़ी थीं. उन्होंने बीट बॉक्सिंग पर डांस किया.
देखें Video:
18 फरवरी की रात को शेयर हुए इस वीडियो के अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. लोग इरम की बीट बॉक्सिंग को खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''शानदार... पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम काफी टैलेंटिड नजर आ रही है.'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''देखकर मजा आ गया.. आग लगा दी.''
ATM से पैसे निकाल रहा था बुजुर्ग व्यक्ति, पीछे से आया चोर तो ऐसे मारे मुक्के, CCTV में कैद हुआ VIDEO
बता दें, इस बार ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा. ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका से भिड़ेगा. वहां पाकिस्तान वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, थाईलैंड से भिड़ेगा.