Viral Leave Application: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने, पढ़ने, सुनने को मिल जाए कह नहीं सकते. हाल ही में इंटरनेट पर (Viral on Social Media) छात्र के लिखे मजेदार लीव एप्लीकेशन (Leave Application) खूब वायरल हुए थे, जिस पढ़कर हर किसी का हंस-हंस कर बुरा हाल था. इसी क्रम में बुंदेलखंड (Bundelkhand) माध्मिक विद्यालय के कलुआ का अपने मास्साब को लिखा 'छुट्टी कै लाने आवेदन' पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस लीव एप्लीकेशन यानी छुट्टी का आवेदन पत्र पढ़कर आपका भी दिन बन जाएगा.
यहां देखें पोस्ट
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लीव एप्लीकेशन (छुट्टी का आवेदन पत्र) खूब वायरल हो रहा है, जिसे खूब पसंद और शेयर किया जा रहा है. मजेदार तरीके से लिखे गए इस आवेदन पत्र में सबसे ऊपर लिखा है, 'छुट्टी कै लाने आबेदन पत्र... सेवा में.., श्रीमान मास्साब.. माध्मिक पाठशाला बुंदेलखंड माहानुभव, तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है बुखार और उपर से जा नाक बह रई सो अलग. जई के मारे हम सकूल नई आ पाहे, सो तमाए पाऊ पर के निवेदन आए कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड़ो अछछो रहतो और अगर हम नई आये तो कोन सो तमाओ सकूल बंद हो जै. तुमाओ आग्याकारी शिष्य.. "कलुआ".'
शादी में सरदारजी ने दिखाए ऐसे जबरदस्त डांस मूव्स, Video देखने वाले हार बैठे दिल
इस आवेदन पत्र को आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा (IAS Officer Arpit Verma) ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'छुट्टी के लिए आवेदन पत्र.' साथ ही एक इमोजी लगाया गया है. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 8 हजार 700 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. यूजर बढ़चढ़ कर इस पोस्ट पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह लीव एप्लीकेशन पढ़ने के बाद तो मस्साब हो छुट्टी देनी ही पड़ेगी.'
बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में दिखा शिल्पा शेट्टी का जलवा