डॉक्टर्स ने पेश की इंसानियत की मिसाल, हिरण को दी नई जिंदगी, IAS की पोस्ट हुई वायरल

हाल ही में एक घायल हिरण को स्वयंसेवकों और पशु चिकित्सकों की अपनी कोशिशों की बदौलत नया एक नया जीवन मिला है. हिरण की इस जर्नी की कहानी आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे में टूट गई हिरण के पैर की हड्डी, डॉक्टर ने ऐसे बचाया जीवन

मानवता अब भी जिंदा है और इसकी मिसाल हमें कई बार सोशल मीडिया के जरिए भी देखने को मिल जाती है. बेसेंट मेमोरियल एनिमल डिस्पेंसरी ने कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की है, जिनकी इन दिनों ऑनलाइन खूब चर्चा हो रही है. चेन्नई (chennai) में एक घायल हिरण को इन स्वयंसेवकों और पशु चिकित्सकों की अपनी कोशिशों की बदौलत नया जीवन मिला है. हिरण की इस जर्नी की कहानी आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से शेयर की है.

हिरण के पैर में था फ्रैक्चर

इस बुरी हालत में मिले हिरण (spotted deer) के पैर में फ्रैक्चर था, जिसके कारण वह ठीक से चल नहीं पा रहा था और मुश्किल में था. बेसेंट मेमोरियल एनिमल डिस्पेंसरी के स्वयंसेवक हरकत में आए और उन्होंने सावधानीपूर्वक हिरण को बचाया और वंडालूर चिड़ियाघर में एडवांस फेसिलिटीज मुहैया कराई. डॉ. श्रीधर के नेतृत्व में पशु चिकित्सकों की टीम ने हिरण के फ्रैक्चर को ठीक करने के लिए सर्जरी की.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

आईपीएस ने किया ट्वीट

आईएसएस अधिकारी (IAS officer post viral) सुप्रिया साहू (supriya sahu) ने अपने एक्स अकाउंट पर य़े वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'वीडियो में आप जिस खूबसूरत छोटे चित्तीदार हिरण को देख रहे हैं, वह चेन्नई में टूटे हुए पैर के साथ पाए जाने के बाद ठीक हो रहा है. बेसेंट मेमोरियल एनिमल डिस्पेंसरी के स्वयंसेवकों ने उसे सावधानीपूर्वक बचाया और वंडालूर चिड़ियाघर में उन्नत सुविधा में ले आए. डॉ. श्रीधर के नेतृत्व में हमारे पशु चिकित्सकों ने जेनरल अनेस्थेसिया देकर हिरण का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया. फ्रैक्चर को क्लैंप और स्क्रू के साथ बाहरी स्केलेटल फिक्सेटर के साथ ठीक किया गया था. अब वह आराम से चल पा रहा है, थैक्स टू, चेन्नई वाइल्डलाइफ वार्डन, बीएमएडी और डॉक्टर्स.'

Advertisement

स्वयंसेवकों और डॉक्टर्स की बदौलत, हिरण अब ठीक होने की राह पर है और एक बार फिर से चलने में सक्षम है. इस दिल छू लेने वाली कहानी और डॉक्टरों की कोशिशों की सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर सराहना की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jodhpur News: Seema Haider के बाद अब Pakistani Meena बनी हिंदुस्तान की बहू | Latest News