ब्लॉगर ने कचरा बीनने वाली बुजुर्ग के लिए खुलवाई सब्जी की दुकान, Video शेयर कर IAS ने कही ये बात

IAS अधिकारी अवनीश शरण ने एक ब्लॉगर का वीडियो शेयर किया है, जिसने कचरा बीनने वाली एक 75 वर्षीय महिला की मदद की.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ब्लॉगर ने कचरा बीनने वाली बुजुर्ग के लिए खुलवाई सब्जी की दुकान

आप जो देखने वाले हैं वह उन वीडियो में से एक है जो मानवता में आपका विश्वास मजबूत करेगा. IAS अधिकारी अवनीश शरण (IAS officer Awanish Sharan) ने एक ब्लॉगर (blogger) का वीडियो शेयर किया है, जिसने कचरा बीनने वाली (ragpicker) एक 75 वर्षीय महिला की एक सब्जी विक्रेता के रूप में एक नया जीवन शुरू करने में मदद की. वीडियो, जिसे शुरुआत में ब्लॉगर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, उसे 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो रिकॉर्ड करने वाले ब्लॉगर की पहचान तरुण मिश्रा (Tarun Mishra) के रूप में हुई है.

वीडियो में एक बुजुर्ग महिला कचरे के ढेर से कतरन उठाती नजर आ रही है. पूछने पर वह कहती है कि वह कूड़ा उठाती है और कुछ पैसे के बदले उसे बेच देती है. उसकी बुरी स्थिति को देखकर, तरुण ने एक सब्जी विक्रेता के रूप में एक नया जीवन शुरू करने में उसकी मदद की. उसने उसे व्यापार शुरू करने के लिए सभी जरूरी चीजें खरीदीं, जैसे कि एक तौल मशीन, एक सब्जी की गाड़ी और कुछ ताजी सब्जियां. इतना ही नहीं, उन्होंने बुजुर्ग महिला को अपनी दैनिक जरूरतों के लिए कुछ किराने का सामान भी खरीदकर दिया. उसके लिए खरीदारी करते समय, ब्लॉगर बुजुर्ग महिला को भी साथ ले आया.

देखें Video:

इंटरनेट ने इस बुजुर्ग महिला की मदद करने वाले इस शख्स की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत खूबसूरत है.

Advertisement

‘मम्मी चुरा लेती हैं मेरी चॉकलेट, भेज दो जेल', 3 साल का बच्चा पुलिस के पास पहुंचा

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit : गुयाना की संसद में भाषण, PM Modi ने ऐसे बनाया इतिहास | NDTV India