30 साल से बस की कोई सुविधा नहीं थी इस गांव में, 5 दिन के अंदर ही IAS ने बस सेवा शुरु करवाई

कई कहानी सोशल मीडिया पर इतनी अच्छी होती है, जिसे पढ़ने के बाद आप काफी पॉजीटिव हो जाएंगे. आज हम आपको एक बेहतरीन पॉजीटिव कहानी बताने जा रहे हैं. ये कहानी है तमिलनाडु के एक गांव करुप्पमपलयम की, जहां पिछले 30 साल से इस गांव में कोई बस नहीं आ रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
30 साल से बस की कोई सुविधा नहीं थी इस गांव में, 5 दिन के अंदर ही IAS ने बस सेवा शुरु करवाई
इस गांव में करीब 220 परिवार रहते हैं.

कई कहानी सोशल मीडिया (Social Media) पर इतनी अच्छी होती है, जिसे पढ़ने के बाद आप काफी पॉजीटिव (Positive Story) हो जाएंगे. आज हम आपको एक बेहतरीन पॉजीटिव कहानी बताने जा रहे हैं. ये कहानी है तमिलनाडु (TamilNadu) के एक गांव करुप्पमपलयम की, जहां पिछले 30 साल से इस गांव में कोई बस नहीं आ रही थी. लेकिन, अब इस गांव में बस की सुविधा शुरु हो गई है. स्टेट ट्रांसपोर्टर कॉरपोरेशन ने इस गांव में बस सर्विस की शुरुआत कर दी है. ये बदलाव एक आईएस अधिकारी के कारण ही संभव हो पाया है. इनका नाम टी प्रभुशंकर (IAS Prabhushankar T Gunalan) है. जो 30 साल से नहीं हो पाया इन्होंने महज 5 दिन में कर दिखाया.

आइएस टी प्रभुशंकर ने इस कहानी को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.


इस गांव में करीब 220 परिवार रहते हैं. गांव के ज्यादातर लोग रोजगार के लिए करूर शहर में काम करने जाते हैं. ऐसे में रोज उन्हें 3-4 किमी रोज़ पैदल चलना पड़ता है. इस कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन आइएस टी प्रभुशंकर के कारण अब इनकी समस्या का समाधान  बस आने से उन्हें सुविधा हुई है. 

Advertisement

अब गांव में रोज दो बसें आएंगी. बस सुविधा के कारण गांववासियों में खुशी का माहौल है सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है. @RKRadhakrishn नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है बहुत सराहनीय कार्य सर, अफसोस कि बहुत ज्यादा समय लगा. @prabhusean7 नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है कि 30 साल लग गए. मगर सही हुआ.

Advertisement

·

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक छोड़ना पड़ेगा भारत
Topics mentioned in this article