मैं करोड़पति हूं, स्ट्रॉन्ग हूं... डबल M.A. PhD कर सड़क पर चाय बेच रही महिला, मजबूरी नहीं ये है सेवा का जज़्बा

खुद चाय बनाकर बेचती हैं लेकिन दूसरों को उनके पैरों पर खड़ा करने का जज्बा भी साथ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चाय बेचकर न सिर्फ अपना बल्कि दूसरो का भी पेट भरती हैं

तकदीर और परिस्थितियां इंसान से कुछ भी करवा सकती हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो तकदीर को खुद बुलंद करना जानते हैं और किसी भी हालत के आगे हिम्मत नहीं हारते. हम आज आपको जिस महिला से मिलवाने जा रहे हैं वो भी ऐसी ही हिम्मत की मिसाल हैं. ये महिला सोशल मीडिया पर अपने जोश और जज्बे की वजह से तेजी से वायरल हो रही है. खुद चाय बनाकर बेचती हैं लेकिन दूसरों को उनके पैरों पर खड़ा करने का जज्बा भी साथ है. चलिए जानते हैं एक डबल एमए पीएचडी महिला कहां और क्यों चाय बेचती है और किस तरह दूसरों का सहारा भी बन रही हैं.

फुटपाथ पर बेचती हैं चाय

jalandharwaleofficial ऑफिशियल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने चाय बेच रही महिला का वीडियो शेयर किया है. ये महिला एक फुटपाथ पर बैठी है और सामने चाय बनती नजर आ रही है. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने दुकान लगाने की वजह पूछी तो महिला ने बताया कि अब जॉब नहीं मिल सकती इसलिए ये काम कर रही हैं. वैसे खुद डबल एमए कर चुकी हैं और पीएचडी भी की है. लेकिन इस तरह दिन गुजार रही हैं. इससे पहले तक सोती भी इसी फुटपाथ पर थीं. इसी वीडियो में आप सुन सकते हैं कि ये Lady Hardinge Hospital के एक गेट के सामने अपनी चाय की दुकान लगाती हैं. ये सीपी से थोड़ा आगे है.

देखें Video:

Advertisement

साथ में करती हैं परोपकार

चाय का ठेला लगाने के साथ ही ये महिला परोपकार में भी पीछे नहीं है. कोई भी उनकी दुकान पर आता है तो मुफ्त पानी पी सकता है और मुंह हाथ धो सकता है. अस्पताल में आने वाले परेशान लोगों की ये महिला मुफ्त सेवा करती है. साथ ही ये दावा भी करती हैं कि जो भी लड़की इनके पास काम करने को तैयार होगी उसे तीन सौ रु. हर दिन की पगार भी देगी. पूछने पर कोई बेबसी भी नहीं जतातीं. बस इतना कहती हैं मैं करोड़पति हूं क्योंकि मैं स्ट्रॉन्ग हूं. सोशल मीडिया यूजर्स महिला के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में Monday से 10वीं-12वीं छोड़कर बाकी सभी School बंद, CM Atishi ने की घोषणा | Breaking
Topics mentioned in this article