कोई भी हस्बैंड अपनी वाइफ को खुश करने के लिए क्या गिफ्ट कर सकता है. डायमंड का नेकलेस या रिंग या फिर कोई गोल्ड की ज्वेलरीॉ, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि कोई हसबैंड अपनी पत्नी को बार्बी डॉल गिफ्ट कर सकता है. जी, हां आमतौर पर लोग बच्चों को ये गिफ्ट देते हैं, लेकिन एक पति ने ये गिफ्ट अपनी पत्नी को दिया और वह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, क्योंकि इस गिफ्ट के पीछे की कहानी बेहद खूबसूरत है.
ये है बॉबी गिफ्ट करने के पीछे की कहानी
ट्विटर उपयोगकर्ता @weednesday_94 ने बार्बी डॉल की एक तस्वीर शेयर की, जो उनके पति ने उन्हें गिफ्ट में दी थी और साथ ही एक नोट भी शेयर किया है, जो उन्हें उनसे मिला था. नोट में जो लिखा था, उसे पढ़कर महिला बेहद भावुक हो गई और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किए बिना नहीं रह पाई. दरअसल, इस महिला ने बचपन में अपनी एक गुड़िया खो दी थी, किसी ने उससे ऐसी ही गुड़िया ले ली थी.
यहां देखें पोस्ट
प्यार भरा नोट
महिला ने बार्बी की तस्वीर के साथ जो नोट शेयर किया, उसमें लिखा है, 'मेरी प्यारी वाइफ आयशा के लिए,..चाहे यह कितना भी छोटा क्यों न हो और चाहे यह कितना भी पुराना हो, मैं हमेशा यह सुनिश्चित करूंगा कि आपको वह सब कुछ मिले, जो आपने कभी खोया है और वह सब कुछ जो आपसे लिया गया है, आई लव यू-तुम्हारा पति.'
नेटिजन्स हुए कायल
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग कमेंट कर ऐसे प्यार को मिसाल बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'एक बार्बी प्रेमी के रूप में मैं कहूंगी, यह सबसे प्यारी चीज़ है, जो मैंने कभी देखी है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं यह चाहूंगा कि आपको वह सब कुछ मिले, जो आपने खोया है और वह सब कुछ, जो आपसे लिया गया है, बधाई हो. आपके लिए बहुत खुश हूं.'
ये भी देखें- विक्की कौशल ने एयरपोर्ट पर अपने फैंस के साथ दिया पोज