पति ने कहा- तुम्हारे हाथ की चाय पीनी है... पत्नी ने कुछ इस तरह बनाई चाय, Video देख लिया तो उल्टी कर देंगे

आप इस वीडियो को देखेंगे, तो चाय पीने से पहले ही उल्टी कर सकते हैं. हो सकता है कि आप चाय पीना ही छोड़ दें. इस वायरल वीडियो को देख लोग भी शॉक्ड हो रहे हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तुम्हारे हाथ की चाय पीनी है, इस बात को पत्नी ने लिया सीरियसली

सोशल मीडिया पर ऐसे खूब वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें दुकानदार खाने-पीने की चीजों को बहुत अनहाइजीनिक तरीके से बनाते हैं. आपने देखा होगा कि कैसे पानी-पूरी वाला अपने हाथों को तीखे पानी में डुबाता है. आपने यह भी देखा होगा कि फुटपाथ पर बिकने वाला खाना कितने गंदे तरीके से तैयार किया जाता है. लगता है अब यह चलन घर-घर पहुंचने वाला है. दरअसल, एक महिला ने अपने पति को अपने हाथ की चाय बनाकर पिलाई है. अगर आप इस वीडियो को देखेंगे, तो चाय पीने से पहले ही उल्टी कर सकते हैं. हो सकता है कि आप चाय पीना ही छोड़ दें. इस वायरल वीडियो को देख लोग भी शॉक्ड हो रहे हैं.  

महिला ने बनाई हाथ से चाय ( Woman prepared tea with hands)
जब पति ने कहा होगा कि 'आज तुम्हारे हाथ की चाय पीनी है', तो इस महिला ने पति की बात को ज्यादा सीरियसली ले लिया होगा. इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि महिला अपने पति के लिए अपने हाथ से कैसे चाय बना रही है. सबसे पहले महिला स्टोव पर रखे पानी भरे पतीले में चाय पत्ती और चीनी को हथेली पर छोड़कर डालती है. उसके बाद यह महिला दूध को भी अपने हाथ पर डालकर पतीले में छोड़ती है. कमाल की बात तो यह है कि महिला ने वो काम भी किया, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. दरअसल, महिला ने चाय को छानने के लिए छलनी नहीं बल्कि अपनी उंगलियों का इस्तेमाल किया और चाय को कप में डाल पति के पास लेकर पहुंच गई.

देखें Video:
 

चाय बनाने के तरीके से लोग शॉक्ड (Woman tea with hands video)

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'यह चाय उन पतियों के लिए है, जो पत्नी से कहते हैं आज तुम्हारे हाथ की चाय पीनी है'. दूसरा यूजर लिखता है, सब कुछ ठीक था, पर चाय छानने के लिए छलनी ले सकती थी'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'मुझे भी ऐसी पत्नी चाहिए जो राज अपने हाथों से चाय बनाकर पिलाए'.  वहीं, कमेंट बॉक्स में कई लोग ऐसे भी हैं, जो महिला के चाय बनाने के इस तरीके पर शॉकिंग रिएक्शन भी दे रहे हैं और इसे अनहाइजीनिक बता रहे हैं.  

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Share Market News: शेयर बाजार में आई जोरदार तेजी, Sensex 1000 अंकों से ज्यादा उछला
Topics mentioned in this article