खाने की इन डिशेज को देख कांप जाएगी रूह, इंसानी शरीर के हिस्से आग पर पकते आ रहे हैं नजर

इन अनोखे फूड्स के वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल दहला रहे हैं, जिन्हें देखकर पहली नजर में आपकी भी रूह कांप उठेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ये डरावना हैलोवीन डिश घूमा देगा आपका सिर.

बीते दिनों हैलोवीन की खूब धूम रही. देश और दुनिया भर में एक से बढ़कर एक आउटफिट्स और लुक्स के साथ हैलोवीन का नशा चढ़ा रहा. कोई बार्बी, तो कोई स्पाइडरमैन और बैटमैन के अवतार में लोगों को डराने की कोशिश में लगा दिखा. हैलोवीन लुक के बाद अब हैलोवीन पार्टी के लिए बनाए गए अनोखे फूड्स के वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिन्हें देख एक बार के लिए तो कोई भी हैरान रह जाए. हैलोवीन पार्टी के लिए इंसानी शरीर के हिस्सों को आग पर पकाते देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की रूह कांप गई, लेकिन इस वीडियो की सच्चाई गौर से देखने पर समझ आती है.

भूतिया हैलोवीन पार्टी मेनू देख डरे लोग

chinesestreetfood2023 नाम अकाउंट से शेयर हुए वीडियो को पहली नजर में देख आप डर जाएंगे. इंसानी हाथ और खोपड़ी को आग पर पकाया जा रहा है. इसे पकाने वाला, इस हाथ और खोपड़ी पर हल्दी और मसाले छिड़ता भी नजर आता है, लेकिन गौर से देखने पर इस हैलोवीन स्पेशल डिश की सच्चाई सामने आती है. दरअसल, ये इंसानी हाथ और खोपड़ी का आकार कद्दू से बना है, जिसे आग पर पकाकर हैलोवीन पार्टी में सर्व करने के लिए तैयार किया गया. वहीं वीडियो के आखिर में भूतिया ब्रेड बन नजर आता है, जो खौफनाक भूत सा दिख रहा है.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स बोले- एकदम असली लग रहा

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देख लोग सच में डर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैंने तो इसे असली ही समझा था.' दूसरे ने लिखा, 'ये तो एकदम रियल लग रहा है.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'ये कितना डरावना है.'  

Featured Video Of The Day
Nitish Burqa Controversy: बुर्का विवाद के बीच संजय निषाद ने क्या बयान दिया? | Bihar News