'आदिपुरुष' में अगर इस तरह से राम की भूमिका में नज़र आते प्रभाष तो कैसा होता? देखें सभी पात्रों की तस्वीरें

इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर  sahixd नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गेरुआ वस्त्र में प्रभाष नज़र आ रहे हैं. अगर ईमानदारी से पूछा जाए तो इस लुक में प्रभाष ख़ूब फब रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

इन दिनों सोशल मीडिया पर आदिपुरुष फिल्म को लेकर काफी बहस छिड़ गई है. फिल्म की कहानी हो, डायलॉग्स हो या फिर वीएफएक्स, सभी पर दर्शकों ने प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. पूरे देश को लग रहा था कि ये फिल्म बाहुबली जैसी होगी, मगर दर्शकों को ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई. सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड भी कर रहा है. ख़ैर इन सबके बीच एक आर्टिस्ट ने आदिपुरुष फिल्म के किरदारों को खुद से बनाया है. सोशल मीडिया पर लोगों को ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं. 

तस्वीर देखें

इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर  sahixd नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गेरुआ वस्त्र में प्रभाष नज़र आ रहे हैं. अगर ईमानदारी से पूछा जाए तो इस लुक में प्रभाष ख़ूब फब रहे हैं. 

Advertisement

इन तस्वीरों में सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी भी शामिल हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूज़र ने लिखा है- मूवी से बढ़िया विजुअल्स तो आपने बना दी है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई तू ही आदिपुरुष फिल्म में एनिमेशन की जिम्मेदारी ले लेता.

Advertisement

देखें वीडियो

Advertisement
Featured Video Of The Day
Climate Change से गर्म हुई धरती में आफ़त अभी और भी हैं? | Weather Update | NDTV Xplainer