UPSC के लिए कैसे तैयारी करते हैं कैंडिटेट, IAS ने बताया- किस तरह की जाती है पढ़ाई - देखें Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे एक आईएएस अफसर ने शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि सिविल सर्विस (Civil Service preparation) की तैयारी करने वाले लोग किस तरह पढ़ाई करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UPSC के लिए कैसे तैयारी करते हैं कैंडिटेट, IAS ने बताया- किस तरह की जाती है पढ़ाई

UPSC Mains का रिजल्ट आ चुका है. रिजल्ट आने के बाद बहुत से लोग खुश हुए होंगे, तो काफी लोग निराश होकर दोबारा से तैयारी में जुटेगें. क्योंकि जिन लोगों के अंदर अपने उद्देश्य को पूरा करने का जज्बा होता है वे कभी हार नहीं मानते और हमेशा इपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए तैयार रहते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे एक आईएएस अफसर ने शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि सिविल सर्विस (Civil Service preparation) की तैयारी करने वाले लोग किस तरह पढ़ाई करते हैं.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर यह वीडियो आईएएस अफसर अवनीश शरण ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्हंने कैप्शन में लिखा है, ‘एक आदर्श सिविल सर्विसेज एस्पिरेंट.' यह वीडियो काफी फनी है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़का किताब लिए पढ़ाई कर रहा है और हर समय सके हाथ में किताब दिखाई दे रही है. फिर वह चाहे सीढ़ियों से उतर रहा है, चाहे दौड़ रहा हो, कपड़े पहन रहा हो या फिर वह चाहे जो भी काम कर रहा हो उसके हाथ में हर वक्त किताब होती है. कई बार तो पढ़ते हुए गिर भी जाता है.

लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 26 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इ पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं और बता रहे हैं कि सिर्फ UPSC ही नहीं बल्कि कई और भी एग्जाम इसी तरह पढ़ाई करके पास किए जाते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resigns: आखिर Trudeau को क्यों देना पड़ा PM पद से इस्तीफा, अपने ही जाल में कैसे फंसे ट्रूडो?
Topics mentioned in this article