ऑप्टिकल इमेज एक चुनौती होती है. इसे देखने के बाद हम चौंक जाते हैं. हमें इसकी सच्चाई बहुत जल्दी नहीं पता चलती है. सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरों की भरमार है. अभी हाल ही में दिमाग को झकझोर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक के साथ कई सांप आपस में जुड़े हुए हैं. पहली नज़र में देखने के बाद आप इसी पहचान भी नहीं सकते हैं और ना ही आप बता सकते हैं कि इस वीडियो में एक साथ कितने सांप आपस में जुड़े हुए हैं. इस सच्चाई को जानने के लिए आपको ये वीडियो देखना पड़ेगा.
देखें वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उत्तराखंड वन अनुसंधान संस्थान के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद आफ पूरी तरह से चौंक जाएंगे. 10 सेकंड के इस वीडियो में आपको बताना है कि इसमें कितने सांप मौजूद हैं.
इस वीडियो पर कई यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि यह एक भ्रम है. 4-5 सांप हो सकते हैं, मगर फिर भी अच्छे से नहीं बता सकता हूं. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इस वीडियो को देखने के बाद कुछ समझ में नहीं आ रहा है.
अगर आर्पको लगता है कि आप इस सवाल का जवाब दे सकते हैं तो आप कमेंट करके जवाब दें. अगर इस सवाल का जवाब नहीं दे सकते हैं तो आप इस स्टोरी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.