तस्वीर में दिख रहे चेहरे में छिपे हैं ढेर सारे नंबर्स, खोज पाए जो कहलाएंगे जीनियस

इस तस्वीर में एक या दो नहीं कई सारे नंबर्स छिपे हुए है. तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि, कोई शख्स सिर पर हैट लगाए हुए है, लेकिन इसे गौर से देखने पर कुछ और नजर आता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तस्वीर में छिपे नंबर्स को क्या आपने पहचाना

कभी कोई पहेली तो कभी कोई ऑप्टिकल इल्यूजन सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे पजल सामने आ जाते हैं, जो दिमाग पर दबाव बना देते हैं और सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसी पहेलियों का जवाब खोजना आसान नहीं होता और लोग न चाहते हुए इसमें शामिल जरूर हो जाते हैं. ऐसी ही एक पहेली एक बार फिर सामने आई हैं, जिसमें एक-दो नहीं कई सारे नंबर्स छिपे हुए है. तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि, कोई शख्स सिर पर हैट लगाए हुए है, लेकिन इसे गौर से देखने पर कुछ और नजर आता है.

यहां देखें पोस्ट

पहेली है अलबेली

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर हुए इस पोस्ट में आपको एक चेहरा नजर आ रहा होगा. एक शख्स जिसने टोपी लगाई हुई है, लेकिन दरअसल इस तस्वीर में कई सारे नंबर्स छिपे हुए हैं, जिन्हें खोजने में लोगों का सिर चकरा रहा है. सिर की टोपी से लेकर नाक तक और आंख-कान सब नंबरों से बने हैं. पहेली ये है कि इस चेहरे में छिपे सभी नंबर्स को पहचानना है और बताना है कि, कुल कितने नंबर्स इस तस्वीर में छिपे हैं.

तस्वीर में छिपे हैं 1 से 9 तक सभी नंबर्स

शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को करीब 30 हजार बार देखा जा चुका है. वहीं सैकड़ों लोगों ने इस पर लाइक किया है. ढेर सारे यूजर्स ने इस पहली को सुलझाने की कोशिश की. किसी ने 7 तो किसी ने 8 इसका सही जवाब बताया. वहीं कुछ लोगों ने जवाब 9 बताया. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा कि, तस्वीर पर कुल 9 नंबर्स हैं. इसमें 1 से लेकर 9 तक के सभी नंबर्स हैं.

Featured Video Of The Day
Vote Chori पर Rahul Gandhi का दावा उल्टा पड़ा? Election Commission ने भेजा नोटिस, अब मांगेंगे माफी?