सिर्फ 8 महीने किया काम, 30% इंक्रीमेंट के साथ मिला बड़ा प्रमोशन, गूगल कर्मचारी ने शेयर किया एक्सपीरियंस

गूगल के एक पूर्व नौजवान कर्मचारी ने बताया है कि कैसे उन्हें जॉइनिंग के 8 महीने के अंदर ही 30 फीसदी इंक्रीमेंट के साथ बड़ा प्रमोशन मिला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गूगल कर्मचारी ने शेयर किया प्रमोशन का एक्सीरियंस, लोगों ने की तारीफ

Google Employee Promotion Story: प्राइवेट कंपनी में मेहनत से काम करने वाले कर्मचारी अच्छे इंक्रीमेंट और प्रमोशन के लिए तरस जाते हैं. दूसरी तरफ बॉस की दिनभर चाटुकारिता करने वाले कर्मचारी मोटा इंक्रीमेंट और प्रमोशन लेते रहते हैं. अब गूगल के एक पूर्व कर्मचारी ने अपने इंक्रीमेंट और प्रमोशन का ऐसा एक्सपीरियंस शेयर किया है, जिसे जानने के बाद प्राइवेट कंपनी के हर कर्मचारी के मन में मलाल आ जाएगा. गूगल के इस पूर्व कर्मचारी ने बताया है कि इसने कैसे जॉइनिंग के महज 8 महीनों के अंदर 30 फीसदी इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन पाया था.

ली को हल्के में रहे थे अन्य कर्मचारी (US Man Promotion Story)

गूगल के पूर्व कर्मचारी जैरी ली ने साल 2018 में बतौर स्ट्रेटजिस्ट ज्वाइन किया था और तीन साल बाद जब नौकरी छोड़ी तो वह सीनियर स्ट्रेटजिस्ट और ऑपरेशन मैनेजर था. जैरी ने अपने थ्रेड अकाउंट पर अपनी सक्सेस स्टोरी बताई है. सैन फ्रांसिस्को के रहने वाले जैरी ली ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'गूगल में मेरे पहले दो महीने बेहद अजीब थे, मुझे फ्री खाने, पीने और खुद को एक्सप्लोर करने को कहा गया, मैं समझ गया था यह लोग मुझे बच्चा समझ रहे हैं, मुझे लगता है कि वो मुझे नेगेटिव मान रहे थे'.


 



ली को कैसे मिला प्रमोशन (US Man Shares How He Got Promotion)

ली ने आगे लिखा, 'लेकिन दो महीने के बाद मुझे यहां अजीब लगने लगा और मैंने प्रोजेक्ट्स मांगने शुरू कर दिए, आखिरकार एक मैंने मैनेजर ने मुझसे कहा, 'हे, तुम मार्केट लैंडस्केप एनालाइज क्यों नहीं करते हो, मैंने उसकी बात मानकर इस पर ध्यान दिया और काम में जुट गया और तभी मेरी नजर इस पर पड़ी कि एक मेट्रिक जो चार्ट से बहुत दूर थी, पता चला कि यह एक मेजर प्रोडक्ट खामी थी, जिसे टीम ने अभी तक नहीं देखा था'. ली ने इस प्रोजेक्ट को पूरा किया और फिर कंपनी ने ली को दो प्रोजेक्ट मैनेजर, छह इंजीनियरों और पांच अन्य विश्लेषकों की टीम को सौंप दिया. यह एक बड़ा प्रोजेक्ट था, जिसकी वजह से ली का 30 फीसदी के इंक्रीमेंट के साथ 8 महीने में ही प्रमोशन हो गया था.

प्रमोशन पर ली का रिएक्शन (Users Reaction on US Man Promotion Story)
वहीं, ली ने बताया कि जब उन्हें प्रमोशन के बारे में पता चला तो उनकी आंखों में आंसू भर आए थे और मन में पहला ख्याल यही आया था कि अब वह अपने एजुकेशन लोन को जल्दी ही निपटा देंगे और अपने पेरेंट्स को एक शानदार वेकेशन पर ले जाएंगे. ली अपनी सफलता पर कहते हैं कि मौके की तलाश मत करो बल्कि मौके तैयार करो. अब ली के इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट्स पोस्ट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'आप बहुत लकी हैं, कि उन्होंने आपको इस तरह प्रमोशन दिया, क्योंकि मैं भी कई बार कंपनी के लिए बड़ा काम कर चुका हूं, लेकिन प्रमोशन के नाम पर वो बोलते हैं कि प्रोजेक्ट्स पूरा करना ही आपकी ड्यूटी है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, कंपनी को अपने कर्मचारियों पर दबाव नहीं डालना चाहिए और उसे कमजोर भी नहीं समझना चाहिए'.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Yogi Adityanath News: Pilibhit Encounter से बौखलाए Khalistani, CM योगी को धमकी | UP News
Topics mentioned in this article