अनुष्का शर्मा बनीं 'Hottest Vegetarian', मांसाहार छोड़कर ऐसे बदली इनकी जिंदगी

अनुष्का 2017 में पेटा इंडिया की 'पर्सन ऑफ द ईयर' भी बन चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में पेटा इंडिया के लिए विज्ञापन किया, जिसमें उन्होंने कहा था, "मैं अनुष्का शर्मा हूं और मैं शाकाहारी हूं."

Advertisement
Read Time: 2 mins
अनुष्का शर्मा को पहली एनिवर्सरी पर मिला शानदार तोहफा, सारा अली खान के 'क्रश' ने भी सुनाई अपनी दास्तां
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और एक्टर कार्तिक आर्यन भारत के हॉटेस्ट वेजिटेरियन (शाकाहारी) बन गए हैं. 'पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स' (पेटा) इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर हुई वोटिंग में यह बात सामने आई है. 

अनुष्का 2017 में पेटा इंडिया की 'पर्सन ऑफ द ईयर' भी बन चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में पेटा इंडिया के लिए विज्ञापन किया, जिसमें उन्होंने कहा था, "मैं अनुष्का शर्मा हूं और मैं शाकाहारी हूं."

Virat-Anushka: शादी की सालगिराह पर अनुष्का ने विराट नहीं, Ranveer की डाली तस्वीर, जानिए क्या है माजरा

अनुष्का ने एक बयान में कहा, "शाकाहरी बनने का निर्णय मेरे अबतक के लिए गए सबसे अच्छे फैसलों में से एक है. अब मैं ज्यादा ऊर्जावान, स्वस्थ महसूस करती हूं और मैं बेहद खुश हूं कि मेरे भोजन के लिए किसी पशु को कष्ट नहीं झेलना पड़ता है."

कार्तिक ने कहा कि मांस उद्योग में पशुओं के कष्ट सहने और मरने का एक वीडियो देखने के बाद उन्होंने शाकाहारी बनने का निर्णय लिया. 

Isha Ambani ने सरेआम किया Anand से अपने प्यार का इज़हार, कहा - तेरे बिना ना लग दा जी...VIRAL हुआ वीडियो

बता दें, आज अनुष्का शर्मा की शादी की पहली सालगिराह भी है और आज ही के दिन उन्हें हॉटेस्ट वेजिटेरियन का खिताब मिला. वहीं, पति विराट कोहली ने भी अनुष्का के लिए बेहद ही प्यार भरा पोस्ट भी किया. 

माथे को यूं चूमना और हाथों में हाथ डाल मंडप पर बैठना, विराट का ऐसा रोमांटिक अंदाज़ पहले नहीं देखा होगा आपने, देखें VIDEO

इनपुट - आईएएनएस
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: NDTV से Exclusive बातचीत में बोले Rohit Pawar, बड़ी भूमिका की तरफ़ इशारा