अमेरिका से प्रॉपर्टी डीलिंग का 'चौंकाने' वाला मामला सामने आया है. कोलोराडो के डेनवर स्थित एक होटल की कीमत 9 मिलियन यूएस डॉलर (75 करोड़ रुपये) है और इसे मात्र 10 मिलियन डॉलर (875 रुपये) में सेल किया जा रहा है. FOX31 के अनुसार, होटल की बेहद कम कीमत के पीछे एकमात्र शर्त यह है कि खरीदार को पूरी बिल्डिंग को रेनोवेट कराकर इसे बेघर लोगों के लिए तैयार करवाना होगा. साल 2023 में, इस होटल को 9 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था. इस होटल को बेचने का उद्देश्य होमलेस लोगों को इसमें बसाना है. ऐसे में इस बिल्डिंग पर मोटा खर्चा आने वाला है. होटल की यह बिल्डिंग सालों से ऐसे ही खड़ी हुई है. इसलिए इस प्रॉपर्टी का नया मालिक ढूंढा जा रहा है.
क्या है डील की पूरी प्रक्रिया? (Hotel Deal in America)
अब इस होटल की डील की खबर पूरी दुनिया में फैल रही है और लोगों का ध्यान इसकी तरफ जा रहा है. डीलर की नजर उस कस्टमर पर है, जो इस जिम्मेदारी को लेने को तैयार होगा. हालांकि इस बिल्डिंग को खरीदने के लिए कई आवेदन भी आए हैं. डेनवर डिपार्टमेंट ऑफ हाउसिंग स्टेब्लिटी के प्रवक्ता डेरेक वुडबरी ने कहा, 'डेवलेपमेंट पार्टनर का चयन करने के लिए प्रक्रिया पहले से ही जारी है और इसी के साथ आवेदक की समीक्षा भी चल रही है, इस प्रापर्टी का नया मालिक मिलने के बाद एग्रीमेंट पास होने के लिए सिटी काउंसिल के पास जाएगा, हमें उम्मीद है कि डील होने के बाद इस जगह पर 'सपोर्टिंग हाउसिंग' (बेघरों के लिए घर) पर काम शुरू हो जाएगा.
99 सालों तक की है डील (Hotel Worth Rs 75 Crore at Just Rs 875)
डील के अनुसार, इमारत को वैसे ही बेचा जाएगा, जैसी यह खड़ी है, इसमें यह भी कहा गया है कि इसे 99 सालों तक आय-प्रतिबंधित आवास के रूप में संचालित करने की शर्त के साथ बेचा जाएगा. डेनवर डिपार्टमेंट ऑफ हाउसिंग स्टेब्लिटी के प्रवक्ता वुडबरी ने लिखा, 'कोई भी प्रस्तावित खरीद और बिक्री समझौता अनुमोदन के लिए डेनवर सिटी काउंसिल के पास जाएगा, हमें इस साल के अंत में परिषद में ऐसा समझौता करने उम्मीद नजर आ रही है '.
अमेरिका में 75 करोड़ रुपये का होटल मात्र 875 रुपये में खरीदें, बस ये है एक शर्त
अमेरिका में 75 करोड़ रुपये खरीद एक होटल को 875 रुपये में बेचा जा रहा है. खरीददार के सामने रखी है बस एक शर्त.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
अमेरिका में 75 करोड़ रुपये का होटल मात्र 875 रुपये में खरीदे, अनोखी शर्त
Featured Video Of The Day
Mirage 2000 Jet Crash: 2019 Balakot Air Strike से कैसे जुड़ा है ये Fighter Jet?
Topics mentioned in this article