होटल ने किया था Split AC Room देने का वादा, कमरा देखते ही कस्टमर के उड़े होश, लोग बोले- मुंबई में आपका स्वागत है

अनुराग माइनस वर्मा ने अजीब फोटो शेयर की, जिसमें एक एसी यूनिट को इस तरह से लगाया गया था ताकि यह दो अलग-अलग कमरों को ठंडा कर सके.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
होटल ने किया था Split AC Room देने का वादा, कमरा देखते ही कस्टमर के उड़े होश

मुंबई के एक होटल में "स्प्लिट एसी रूम" की एक मजेदार तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सोमवार को ट्विटर पर मल्टीमीडिया कलाकार और पॉडकास्टर अनुराग माइनस वर्मा ने अजीब फोटो शेयर की, जिसमें एक एसी यूनिट को इस तरह से लगाया गया था ताकि यह दो अलग-अलग कमरों को ठंडा कर सके. फोटो में आप देख सकते हैं कि दो होटल के कमरों को अलग करने वाली दीवार में एक छेद बनाया गया था ताकि स्प्लिट एसी (Split AC) दोनों कमरों को एक साथ ठंडा कर सके.

कैप्शन में वर्मा ने कहा कि जब उन्होंने 2011 में मुंबई में यह कमरा बुक किया था, तो होटल के मैनेजर ने एक स्प्लिट एसी रूम देने का वादा किया था. वर्मा ने कहा, "यह सचमुच एक स्प्लिट एसी रूम था जो दो कमरों में बंटा था. एक आधा हमारा और बाकी दूसरे में जहां 2 चाचा सुबह 4 बजे तक पूरे वॉल्यूम में 'ए गनपत चल दारू ला' गाना बजा रहे थे."

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, अनुराग वर्मा ने यह भी कहा कि एयर कंडीशनर का तापमान बदलना या इसे बंद करना भी संभव नहीं था क्योंकि उन्हें कोई रिमोट नहीं दिया गया. "किसी भी झगड़े से बचने के लिए प्रबंधन द्वारा तापमान 24 डिग्री पर सेट किया गया था." 

वर्मा ने होटल के नाम का खुलासा नहीं किया, हालांकि, उनके ट्वीट ने लोगों को हैरान कर दिया. उनके ट्विटर पोस्ट को अबतक 6 से ज्यादा लाइक और सैकड़ों कमेंट और रीट्वीट मिल चुके हैं.

इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में लाफिंग इमोजीस की बाढ़ सी ला दी है. मजाक में एक यूजर ने लिखा, "आप उस पर नाराज़ भी नहीं हो सकते. उसने जो वादा किया था उसे पूरा किया." दूसरे ने कहा, "मुंबई में आपका स्वागत है.

Advertisement

अमिताभ बच्‍चन का 80वां जन्‍मदिन, प्रशंसकों का मुस्‍कान के साथ किया अभिवादन

Featured Video Of The Day
Iran-America Tention: ईरान पर किसी भी वक्त अमेरिकी हमला! Trump ने दिए बड़े सिग्नल | Top News
Topics mentioned in this article