नीलामी में 77 लाख रुपये में बिका Hot Cheeto, इसका आकार जानकर रह जाएंगे हैरान

एक शख्स ने सिर्फ एक चीटो के लिए करीब 77 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं. दरअसल, अमेरिका में हुई एक नीलामी ने एक शख्स ने एक चीटो को 88000 डॉलर यानी करीब 77 लाख रुपये में खरीदा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नीलामी में 77 लाख रुपये में बिका Hot Cheeto

क्या आपको भी चीटो इतना पसंद है कि आप उसके लिए 88000 डॉलर (करीब 77 लाख रुपये) खर्च कर सकते हैं? हो सकता है कोई भी नहीं, लेकिन फिर भी इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं, जो अपने अजीबोगरीब अपना शौक पूरे करने के लिए पानी की तरह अपना पैसा बहा सकते हैं. जिनके लिए पैसे की भी कोई कीमत नहीं होती. ऐसे ही एक शख्स ने सिर्फ एक चीटो के लिए करीब 77 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं. दरअसल, अमेरिका में हुई एक नीलामी ने एक शख्स ने एक चीटो को 88000 डॉलर यानी करीब 77 लाख रुपये में खरीदा है. 

जिसने इस चीटो को खरीदा है, वह पोकेमॉन (Pokemon) का बहुत बड़ा फैन है. इस चीटो का आकार भी पोकेमॉन आइकॉन चरिजार्ड (Charizard) जैसा है. इस वजह से इस शख्स ने इसे इतना महंगा खरीदा है. वैसे तो आप सभी को पता होगा, लेकिन जो नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि चीटो एक तरह का स्नैक होता है. इसे मक्का, चीज आदि से बनाया जाता है. कुरकुरे के पैकेट में जो स्नैक होता है, उसे भी चीटो कहते हैं. क्योंकि यह चरिजार्ड के आकार जैसा है इसलिए इसे चीटोजार्ड कहा जा रहा है.

Advertisement

यह नीलामी हाल ही में गोल्डन ऑक्शंस पर हुई थी. यह वेबसाइट रेयर स्पोर्ट्स मेमोरैबिलिया और पोकेमॉन कार्ड्स बेचने के लिए जाती है. हैरानी की बात ये है कि नीलामी की शुरुआत मात्र 250 डॉलर से हुई थी. लेकिन, जैसे ही नीलामी की खबर फैली, बोली लगाने वालों की संख्या बढ़ती गई. लोगों की संख्या बढ़ने के साथ ही इसकी कीमत में इजाफा होता गया. आखिर में यह 88000 डॉलर में बिका. इस नीलामी में लगभग 60 लोग शामिल हुए थे.

Advertisement

चीटो का आकार करीब 3 इंच का है. यह जॉर्जिया की एक दुकान पर साल 2018 के आसपास मिला था. बाद में इसे पोकेमॉन कार्ड पर चिपका दिया गया था और एक पारदर्शी डिस्प्ले केस में रखा गया. 2024 के अंत में पोकेमॉन चीटोजार्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं. जिसके बाद से यह चीटो लोगों के बीच और ज्यादा फेमल हो गया.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Match Today: पंजाब ने चेन्नई को 18 रनों से हराया! प्रियांश आर्य के शानदार शतक ने रचा इतिहास
Topics mentioned in this article