पति ने अस्पताल के फर्श पर बैठकर पत्नी के संवारे बाल, वायरल वीडियो देख इमोशनल हुए लोग

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कपल का बेहद इमोशनल कर देने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पति अस्पताल के फर्श पर बैठकर पत्नी के बाल संवारते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Man combs wife hair on hospital floor: तेलंगाना (Telangana) के एक अस्पताल से सामने आए एक भावुक क्षण (heartfelt moment) ने इंटरनेट (internet) पर लोगों की आंखें (emotional video) नम कर दीं. एक मेडिकल छात्र, अभिनव संदुला (जो महबूबनगर (Mahbubnagar) के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) में फोर्थ ईयर का एमबीबीएस (MBBS student) छात्र है) ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी पत्नी के बालों को धीरे-धीरे सुलझाकर उनकी चोटी बना रहा है. 

यहां देखें वीडियो

वीडियो ने जगाई सच्चे प्यार की भावना

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में कैप्शन लिखा गया है, "सच्चा प्यार शब्दों में नहीं, बल्कि अस्पताल के वार्ड में, दर्द में हाथ थामने और सबसे कठिन समय में साथ रहने में है. यह शब्द इस भावुक क्षण को पूरी तरह सार्थक बना देते हैं. क्लिप में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बेहद धैर्यपूर्वक अपनी पत्नी के उलझे हुए बालों को संवार रहा है और फिर उन्हें खूबसूरती से गूंथता है. पत्नी चुपचाप बैठी रहती है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अस्वस्थ हैं. यह दृश्य किसी भव्य प्रेम प्रदर्शन से अधिक गहरा और संवेदनशील था, जिसे देखकर सोशल मीडिया भावुक हो गया.  

Advertisement

इंटरनेट पर उमड़े भावनाओं के सैलाब

यह वीडियो वायरल होते ही लोगों ने प्यार और समर्पण की इस अनमोल झलक को सलाम किया. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने दिल छू लेने वाले संदेश साझा किए. एक यूजर ने लिखा, "सच्चा प्यार वही होता है जब कोई आपके सबसे कमजोर पल में आपके साथ खड़ा हो. यह उसी की मिसाल है." एक अन्य यूजर ने कहा, "क्या इंसान सच में इतने खूबसूरत होते हैं? हां, होते हैं." एक मेडिकल पेशेवर ने साझा किया, "अपने मेडिकल दिनों में मैंने अस्पतालों में सबसे खूबसूरत प्रेम कहानियां देखी हैं. यही प्यार है."  

Advertisement

ये भी पढ़ें:-पहाड़ पर मिली रहस्यमयी झोपड़ी

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान, बच्चों में दिखा उत्साह