Beachgoers Narrowly Escape West Bay Cliff Collapse: कई बार दूर से दिल लूटने वाले खूबसूरत नजारे काफी खतरनाक साबित होते हैं. हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं, जो कि इंग्लैंड का बताया जा रहा है, जहां के डोरसेट स्थित जुरासिक तट पर मौजूद गोल्डन गेटवे से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपकी भी रूह कांप उठेगी.
यहां देखें वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे कुछ कुछ पर्यटक समंदर किनारे खड़े होकर नजारों का लुत्फ उठा रहे होते हैं, लेकिन तभी अचानक वहां कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर वहां मौजदू लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं. वीडियो में आपको एक डरा देने वाली गूंज सुनाई देगी, जो यकीनन किसी के भी रोंगटे खड़े कर दे. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इसे वहां मौजूद किसी पर्यटक नें अपने मोबाइल में कैप्चर किया होगा. वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे 150 फीट ऊंची चट्टान का एक हिस्सा अचानक से भरभराकर गिर पड़ता है. गनीमत ये रही कि इस हादसे में लोग अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.
इस खौफनाक मंजर का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @DorsetCouncilUK नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. 23 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे लोग खुद की जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या ये हाल-फिलहाल में हुआ है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शुक्र है कोई चपेट में नहीं आया.'
ये भी देखें- 'द आर्चीज़' स्टार्स ख़ुशी कपूर और वेदांग रैना एक साथ हुए स्पॉट