तूफान के दौरान बीजिंग टावर से लटकते दिखे लोग, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें

गर्मियों के जाने का समय आ गया है और इस बात का अंदाजा वायरल हो रहे इस तूफान के वीडियो से लगाया जा सकता है. इस वीडियो को देखकर आपकी भी सांसें थम जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऊंचे टावर से लटकते दिखे लोग, हवा में अटकी रही सांसें.

Horrifying Video: बीजिंग में अचानक आए तूफान ने नियमित सफाई को एक भयानक रूप में बदल दिया. तूफान चलने तक रखरखाव कर्मचारी रस्सियों को पकड़े झूलते रहे. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इसके साथ ही वीडियो क्लिप में दिखाया गया कि तेज हवाएं कर्मचारियों को जमीन से सैकड़ों मीटर ऊपर रस्सियों पर बेतहाशा झूलाते हुए दिख रही हैं. इस पूरी घटना में कर्मचारी खुद को संभालने की कोशिश करते हुए दिखे. वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी किस तरह तेज हवा में मजबूर होकर झूल रहे हैं.

बता दें कि, बीजिंग के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में सीसीटीवी मुख्यालय के बाहर का ये मामला है. जहां तेज हवाओं में ऊंचाई पर काम करने वाले रखरखाव कर्मचारी झूलते हुए देखे गए. यह सीसीटीवी टॉवर 234 मीटर ऊँचा और 473,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ प्रमुख स्थान है. 

यहां देखें पोस्ट

सुरक्षित हैं सभी मजदूर

शहर की स्थानीय मीडिया ने अपडेट देते हुए बताया कि, “गुरुवार को बीजिंग के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में सीसीटीवी मुख्यालय के बाहर तेज़ हवाओं में ऊंचाई पर काम करने वाले रखरखाव कर्मचारी झूलते हुए देखे गए. उनकी सुरक्षा की उम्मीद करते हैं.” बाद में बताया गया कि सभी मजबूर सुरक्षित हैं. मुख्यालय चाइना सेंट्रल टेलीविज़न टॉवर बीजिंग के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में चाओयांग जिले के अंदर स्थित है.

इस बीच, नेशनल वेदर सर्विस ने राजधानी में तूफान और तेज़ हवाओं के चलते कई चेतावनियां जारी की हैं. हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं और भीषण तापमान के कारण शहर रेड अलर्ट पर रहा. 

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का मुक्की मामले ने पकड़ा तूल, Rahul Gandhi को घेरने में जुटी BJP | Sawaal India Ka