Amazon से मंगाया था एयर फ्रायर, पैकेट खोला तो महिला की निकल गईं चीखें

हाल ही में एक महिला ने अपने लिए कुछ ऑनलाइन मंगवाया था, लेकिन बदले में उसे जो मिला, उसे देखकर उसके होश ही उड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घर पहुंचे पैकेट को जब खोला तो डर के मारे पसीने से तर-बतर हो गई महिला

Lizard Found In Amazon Box : आज के समय में जो सबसे आसान और सुविधाजनकर काम है, वो है ऑनलाइन शॉपिंग. घर बैठे लोग जब चाहे जो चाहे वो फटाफट फास्ट डिलीवरी सिस्टम की मदद से मंगा सकते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही महिला ने अपने लिए कुछ ऑनलाइन मंगवाया था, लेकिन बदले में उसे जो मिला, उसे देखकर उसके होश ही उड़ गए. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबिया (Colombian) की रहने वाली सोफिया सेरैनो (Sofia Serrano) नाम की महिला ने अपने घर के लिए एक एयर फ्रायर ऑर्डर किया था. जैसे ही घर पहुंचे गैजेट को सोफिया ने खोला, वो डर के मारे पसीने से तर-बतर हो गई. 

पार्सल बॉक्स खोलते ही डर से कांप उठी महिला (Woman ordered air fryer from Amazon)

अपने साथ हुई इस घटना के बारे में खुद ही सोफिया सेरैनो नाम ने सोशल मीडिया पर बताया कि, वो किस तरह अमेज़ॉन (Amazon) के बॉक्स को खोलते ही घबरा गईं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सोफिया ने अपने अकाउंट @sofiaserrano97 से अपने बेहद खौफनाक एक्सपीरियंस (colombian woman amazon package) को शेयर किया. सोफिया सेरैनो ने बताया कि, कैसे अमेजॉन (lizard amazon package) से ऑर्डर किए बॉक्स में एयर फ्रायर अकेला नहीं था, उसके साथ डिब्बे के अंदर एक ऐसा जीव भी मौजूद था, जो हिल-डुल रहा था और जिसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं की थी. दरअसल, डिब्बे के अंदर मौजूद ये डराने वाली चीज कोई और नहीं बल्कि एक छिपकली थी. 

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

पार्सल में क्या था (Woman ordered air fryer arrived lizard)

महिला का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. हालांकि, अब तक अमेजॉन की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं आया कि, आखिर पार्सल के अंदर छिपकली (lizard in box) पहुंची कैसे? बता दें कि, यह छिपकली भी स्पैनिश रॉक लिज़ार्ड थी.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election: Shivraj की चिट्ठी पर CM Atishi ने दिया ये जवाब | Khabron Ki Khabar