Hornbill पक्षी की अनोखी कहानी, ज़िंदगी भर साथ रहते हैं, नर के न आने पर पूरा परिवार मर जाता है

जानकारी के मुताबिक, हॉर्नबिल पक्षी भारत के कई राज्यों (केरल, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश) में पाए जाते हैं.  ये पक्षी IUCN Red List का हिस्सा है ये पक्षी और ये 50 साल तक जीवित रह सकता है. हॉर्नबिल पक्षी आमतौर पर ताउम्र एक ही साथी के साथ रहते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Unique Story of Hornbill Bird: यूं तो इस देश में कई जीव-जंतु रहते हैं, जिनकी अपनी एक कहानी हैं. कोई अकेला रहना पसंद करता है तो कोई झूंड में. हॉर्नबिल नाम की पक्षी की कहानी ज़रा हटके है. हॉर्नबिल बिल्कुल मनुष्यों की तरह रहते हैं. ज़िंदगी भर एक ही पार्टनर के साथ रहते हैं. नर हॉर्नबिल के पास ज़्यादा ज़िम्मेदारी होती है. मादा हॉर्नबिल  जब बच्चे देने की प्रक्रिया में होती है तो 3-4 महीने खुद को कैद कर लेती है. ऐसे में नर हॉर्नबिल पूरे परिवार की ज़िम्मेदारी उठाती है. अगर गलती से नर हॉर्नबिल नहीं आया तो पूरा परिवार मर जाता है. इस कहानी को वन अधिकारी परवीन कासवान ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

देखें ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, हॉर्नबिल पक्षी भारत के कई राज्यों (केरल, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश) में पाए जाते हैं.  ये पक्षी IUCN Red List का हिस्सा है ये पक्षी और ये 50 साल तक जीवित रह सकता है. हॉर्नबिल पक्षी आमतौर पर ताउम्र एक ही साथी के साथ रहते हैं. 

इस पक्षी की खासियत है कि जैसे इंसान अपने लिए घर साथ में खोजते हैं, वैसे ही ये पार्टनर के साथ ही घोंसला बनाते हैं. घोंसला मिलने के बाद, मादा हॉर्नबिल बच्चों को पालने के लिए खुद को 3-4 महीनों के लिए घोंसले में कैद कर लेती है. कैद के दौरान एक खुला छेद रहता है ताकि उसे सांस और खाना मिल सके. नर हॉर्नबिल उसे अपनी चोंच से खाना खिलाता है. अंडों से बच्चे निकलने के बाद नर को और ज़्यादा खाना लाने की ज़रूरत पड़ती है. वो दिन में कई बार खाना ढूंढने जाता है. अगर पिता घर नहीं लौटता है तो पूरे परिवार की मौत हो जाती है. ये वाकई में बहुत ही रोचक कहानी है.

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: BJP में शामिल हुईं Maithili Thakur, इस Seat से लड़ेंगी चुनाव | Bihar Elections 2025