हमेशा मजेदार ट्वीट्स करने वाले Temjen Imna Along क्यों हुए नाराज? यूजर्स भी जता रहे हैं नाराजगी

तेमजेन इम्ना राजनेता होने के साथ-साथ सोशल मीडिया स्टार भी हैं, जिनके ट्वीट करने का अंदाज बिल्कुल निराला है, लेकिन इस बार तेमजेन इम्ना ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. ये बात अलग है कि, उनका अंदाज इस बार भी अलग है.

Advertisement
Read Time: 10 mins

नगालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग अक्सर अपने मजेदार भाषण और ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं. राजनेता होने के बावजूद वो सोशल मीडिया स्टार भी हैं, जिनके ट्वीट करने का अंदाज बिल्कुल निराला है. खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी तेमजेन इम्ना की तारीफ करते हुए ये कह चुके हैं कि, वो भी तेमजेन इम्ना को सुनना पसंद करते हैं, लेकिन इस बार तेमजेन इम्ना ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. ये बात अलग है कि, उनका अंदाज इस बार भी अलग है.

क्यों नाराज हुए तेमजेन इम्ना?

तेमजेन इम्ना ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में खूबसूरत पहाड़ों से घिरी एक सड़क दिखाई दे रही है. वादियां जितनी खूबसूरत नजर आ रही हैं, सड़क का नजारा उतना ही ज्यादा दहलाने वाला है. सड़क पर खाली बोतले ही बोतले बिखरी हुई नजर आ रही हैं. इस पिक को शेयर करते हुए तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने लिखा है कि, 'ये गंदी बात है. ऐसा नहीं करना चाहिए. अतिथि देवो भव का मतलब ही बिगाड़ दिया. पीना और पीकर खाली बोतलों को फेंकना सेहत और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक है.'

Advertisement

यहां देखें वीडियो

यूजर्स ने भी जताई नाराजगी

तेमजेन इम्ना अलॉन्ग के इस पोस्ट पर लोगों ने भी नाराजगी जताई है. एक यूजर ने लिखा कि, 'कुछ ही दिन पहले तेमजेन इम्ना अलॉन्ग कोहिमा घूमने के लिए बुला रहे थे. हमनें कहा अभी मत बुलाओं अभी हम शिमला, मनाली, कसोल और मैकलॉडगंज को दिल्ली जैसा बनाने में व्यस्त हैं. इससे फ्री हो जाएंगे तो नॉर्थ ईस्ट आ जाएंगे.'

इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि, 'ऐसे लोगों को शर्म आना चाहिए. ऐसे ही लोग होते है जो विदेश जाते हैं और देश का नाम खराब करते हैं. सीसीटीवी की मदद से इनकी पहचान की जानी चाहिए.'

एक यूजर ने लिखा कि, 'सिक्किम जैसे सख्त नियम बना कर इन लोगों को सजा दी जानी चाहिए.' खबर लिखे जाने तक तेमजेन इम्ना के इस पोस्ट को 74.4 हजार व्यूज मिल चुके थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Auto Show: Hyundai Ioniq 5, Kia EV6, Volvo C40 तीनों में बेहतर कौन ? | NDTV India