Hippo ने तरबूज को मुंह में डालते ही कर डाले उसके कई टुकड़े, Video देख लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

इस वीडियो में एक हिप्पो बड़े ही गजब अंदाज़ में एक तरबूज के टुकड़े करते हुए दिखाई दे रहा है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Hippo ने तरबूज को मुंह में डालते ही कर डाले उसके कई टुकड़े

सोशल मीडिया पर जानवरों के अजीबोगरीब और मजेदार वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखकर हमें बहुत मजा भी आता है और कई बार ऐसे वीडियोज देखकर हम हैरान भी रह जाते हैं. जानवरों के बहुत से प्यारे वीडियोज भी वायरल होते हैं, जो हमारा दिल जीत लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. इस वीडियो में एक हिप्पो बड़े ही गजब अंदाज़ में एक तरबूज के टुकड़े करते हुए दिखाई दे रहा है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

देखें Video:

ट्विटर पर इस वीडियो को ये वीडियो San Antonio Zoo ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं एक शख्स हिप्पो के मुंह में एक बड़ा सा तरबूज रखता है. हिप्पों तरबूज को मुंह में लेकर पीछे हट जाता है और फिर वो गजब तरीके से तरबूज के दो टुकड़े कर डालता है. इसके बाद दो हिप्पों मिलकर तरबूज को मजे से खाने लगते हैं.

इस वीडियो में लोगों को हिप्पो के तरबूज तोड़ने का अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक 3 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में नजर आ रहे इस हिप्पो का नाम टिमोथी है. ऐसा पहली बार नहीं है कि टिमोथी का कोई वीडियो वायरल हुआ है. इससे पहले भी टिमोथी के कई वीडियोज सामने आ चुके हैं. हाल ही में वह टेक्सन जू में डॉल्फिन जैसी परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा में था.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में जहां आग लगी, वहां एक टेंट अभी भी पूरी तरह सुरक्षित, देखें | Prayagraj | UP News