बारात में पैसे लूटने के लिए शख्स ने लगाया तगड़ा जुगाड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

इस शख्स ने बारात में न्योछावर हो रहे पैसों को लूटने के लिए ऐसे ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल किया है, जिसे देखने के बाद किसी की भी हंसी छूट जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बारात में पैसे लूटने के लिए शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़

Man looting money from fish net: शादी फंक्शन में अक्सर दूल्हा-दुल्हन या फिर डांस कर रहे लोगों पर पैसों की बारिश कर दी जाती है, जिसे लूटने के लिए कई बार लोग सारी हदे ही पार कर देते हैं. आज के इस हाईटेक जमाने में बुढ़ापे की और बढ़ रहे 90 के दशक के लोग बचपन के दिनों को याद कर कभी-कभी मायूस हो जाते हैं. खैर, परिवर्तन समय की मांग है, लेकिन यह वीडियो आपको बचपन की याद दिलाएगा और इसे देखने के बाद हर किसी के मन में यह ख्याल आएगा कि ऐसा आइडिया उन्हें क्यों नहीं आया. दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक शख्स पैसे लूटने के लिए ऐसा ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल करता नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद किसी की भी हंसी छूट जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का बताया जा रहा है.

जुगाड़ से लूट लिए सारे पैसे (Video Viral From Pakistan)

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे सड़क पर गाड़ियों का काफिला चल रहा है और उसके साथ-साथ कई लोग भी चल रहे हैं. यह एक बारात का वीडियो लग रहा है. वहीं इस भीड़ से एक शख्स पैसे हवा उड़ाता है, यानि खुशी के मौके पर लुटाता है, सभी पैसों के नीचे आने का इंतजार कर रहे होते हैं, लेकिन इस भीड़ में पैसे लूटने का ब्रह्मास्त्र लेकर खड़ा यह शख्स अपने जाल में सारे पैसे हवा में ही कैद कर लेता है और लोग उसे देखते ही रह जाते हैं. दरअसल, यह एक मछली पकड़ने का जाल है, जो इस शख्स ने माया को लूटने में इस्तेमाल किया है. अब इस मजेदार और लोटपोट करने वाले वीडियो पर लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'मस्त जुगाड़ है भाई' (Social Media Video Viral)

इस वीडियो पर एक यूजर ने पूछा है, 'इस मशीन को बनाने में कितने रुपये खर्च होंगे?. एक यूजर लिखता है, 'यह सब पाकिस्तान में ही पॉसिबल हो सकता है'. एक और यूजर लिखता है, 'यह मामला मुझे पाकिस्तान का लग रहा है'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'मेरे काम की चीज अब जाकर मिली है'. एक और लिखता है, 'भाई का जुगाड़ नंबर वन है'.  एक और ने लिखा है, 'शाम को मछली पकड़ता है और दिनभर इससे पैसे लूटता है'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'शादियों का सीजन आ गया है, ऐसा एक जुगाड़ मुझे भी चाहिए'. अब लोग इस वीडियो पर ऐसे ही मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर पाकिस्तान की चुटकी ले रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- रनवे पर नेवला गैंग ने सांप का कर दिया खेला

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Rajnandgaon पुलिस भर्ती रद्द, गड़बड़ी के बाद एक्शन | BREAKING NEWS