इस छुटकू से बैग की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, खरीदने के लिए घर बेचने की आ जाएगी नौबत

इस बैग की कीमत और साइज की वजह से ये बैग आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसे कई यूजर्स वेस्ट ऑफ मनी तक कह रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पिद्दी सा बैग, मगर कीमत इतनी ज्यादा, दिल्ली में खरीद लेंगे इसके बदले दर्जनों फ्लैट

हर्मीज कंपनी (Hermes Kellymorphose) का कैली बैग अपने फ्रेंडली डिजाइन और लग्जरी के लिए दुनियाभर में मशहूर है. मशहूर होने के साथ-साथ ये सबसे आइकॉनिक बैग भी माना जाता है. आपको बता दें कि ये बैग एक्टर और Monegasque प्रिंसेस ग्रेस कैली के नाम पर तैयार किया गया है. साल 2021 में हर्मीज ज्वेलरी के क्रिएटिव डायरेक्टर Pierre Hardy ने कैली बैग को एक नया रूप दिया और उसे नाम दिया Kelly Morphose बैग. अब यही बैग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बैग की कीमत और साइज की वजह से ये बैग आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसे कई यूजर्स वेस्ट ऑफ मनी तक कह रहे हैं.

छुटकू पर्स की कीमत लाखों में (most expensive bag)

हर्मीज के इस छुटकू पर्स की कीमत 52 लाख रुपये तक बताई जा रही है. ये पर्स खासतौर से लोगों की निगाह में तब आया जब अंबानी परिवार की बहू राधिका मर्चेंट इसे फ्लॉन्ट करती नजर आईं. व्हाइट गोल्ड और हीरों से जड़े इस पर्स की कीमत तो लाखों में है, लेकिन इसका साइज बहुत छोटा है, जिसमें बमुश्किल एक लिपस्टिक या कोई अन्य मेकअप का सामान ही आ सकता है, जो लोग इस पर्स को अफोर्ड कर सकते हैं वो इसे ब्रेसलेट, नेकलेस या रिंग की तरह यूज करते हैं. वॉग से बात करते हुए इस बैग के डिजाइनर ने इसके इस्तेमाल के अलग-अलग तरीके बताए थे. उन्होंने कहा था कि आप इसे कीरिंग की तरह कैरी करें या चेन में डालकर लॉकेट की तरह पहन सकते हैंं.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

यूजर्स ने कहा पैसों की बर्बादी (Tiny Hermes Bag)

हाल ही में एक इंस्टाग्राम हैंडल प्रेस्टीज पैलेस ने इस पर्स का एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद से फिर ये पर्स सुर्खियों में आ गया, लेकिन आम यूजर्स इस छुटकू से पर्स को पैसों की बर्बादी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'इतनी कीमत में मैं एक घर खरीद सकता हूं.' एक यूजर ने लिखा कि, 'मुझे हर्मीज पसंद है लेकिन ये तो बहुत ज्यादा हो गया.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये बच्चों का खिलौना नजर आ रहा है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घायल शेर की तरह आए और हीरो की तरह अस्पताल से निकले, दिल जीत लिया | MetroNation@10