हेलिकॉप्टर नहीं ये सीलिंग फैन है! कभी नहीं देखा होगा इतना क्रिएटिव पंखा, सोच में पड़े यूजर्स, बोले- किसने बनाया ये मुजस्समा

इस पंखे का डिजाइन ऐसा है कि पहली नज़र में तो आप धोखा खा जाएंगे और ये सोच ही नहीं पाएंगे की ये सीलिंग फैन भी हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हेलिकॉप्टर नहीं ये सीलिंग फैन है! कभी नहीं देखा होगा इतना क्रिएटिव पंखा

Helicopter Fan: सोशल मीडिया पर हर रोज़ अनोखी और अद्भुत चीजें देखने को मिलती रहती हैं. कई बार तो बहुत सी ऐसी चीजें भी देखने को मिल जाती हैं, जिनके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अनोखी डिजाइन का सीलिंग फैन दिखाया गया है. इस पंखे का डिजाइन ऐसा है कि पहली नज़र में तो आप धोखा खा जाएंगे और ये सोच ही नहीं पाएंगे की ये सीलिंग फैन भी हो सकता है. इस अनोखी और नई डिजाइन के सीलिंग फैन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस क्रिएटिविटी की तारीफ भी कर रहे हैं.

दरअसल, शौक बड़ी चीज है और इसी वजह से अब बाज़ार में भी नई-नई डिजाइन और रेंज के पंखे मार्केट में आ रहे हैं. लेकिन, आपने कभी शायद ही हेलिकॉप्टर फैन देखा होगा. जी हां. हेलिकॉप्टर फैन, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे देख भी चुके हैं. इस अनोखे सीलिंग फैन के वीडियो को इंस्टाग्राम पर @amera_q8_2016 नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक 54 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये बहुत क्रिएटिव है. दूसरे यूजर ने लिखा- किसने बनाया है ये मुजस्समा. तीसरे यूजर ने लिखा- लगता है भइया ने दहेज में हेलिकॉप्टर मांगा था.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो में आप देक सकते हैं कि छत से लगा पंखा तेजी से घूम रहा है. पहली नज़र में ऐसा लगेगा कि जैसे ये पंखा नहीं बल्कि हेलिकॉप्टर ही है. क्योंकि पंखे से एक छोटा हेलिकॉप्टर जुड़ा है. जो दिखने में बिलकुल असली हेलिकॉप्टर जैसा ही लग रहा है. नीचे की ओर से देखने पर लग रहा है कि पंखा हेलिकॉप्टर की ब्लेड्स है और वह तेजी से घूम रही हैं. यहां तक कि हेलिकॉप्टर की टेल यानी पूंछ पर लगा पंखा भी घूमता दिखाई दे रहा है. लोगों को ये क्रिएटिव फैन काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 के बाद JDU का BJP में विलय हो जाएगा? | Bihar Politics | Bole Bihar
Topics mentioned in this article