दिल दहला देने वाली बिजली ने दिल्लीवासियों को हिला दिया, लोगों ने कहा- ऐसी ख़तरनाक आवाज़ कभी नहीं सुनी

20 अगस्त यानी शुक्रवार की रात दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए राहत की रात थी. झमाझम बारिश और ठंडी-ठंडी हवाओं ने लोगों का दिल जीत लिया. मगर कड़कड़ाती बिजली ने सबको डरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
बारिश होने के कारण पूरे प्रदेश में बहार आ गया है.

20 अगस्त यानी शुक्रवार की रात दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए राहत की रात थी. झमाझम बारिश और ठंडी-ठंडी हवाओं ने लोगों का दिल जीत लिया. मगर कड़कड़ाती बिजली ने सबको डरा दिया. रात की घटना को याद करके कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने विचार, फोटोज़ और वीडियोज़ भी शेयर किए हैं. लोगों ने मौसम को सुहावना तो ज़रूर बताया मगर कड़कड़ाती बिजली को बेहद खतरनाक बताया. लोगों ने कहा इसकी आवाज़ बेहद डरावनी है.

मौसम सुहावना होने से दिल्ली एनसीआर का तापमान 27 डिग्री तक नीचे आ गया था. सोशल मीडिया पर #DelhiRains हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. लोग इसी हैशटैग पर अपने विचारों को साझा कर रहे हैं.

डरावनी बिजली

प्यारा मौसम

दिल्ली वाले नीचे देखो

बारिश से दिल्लीवाले परेशान हैं

वाकई में डरावनी बिजली के चमकने से जनता परेशान हो गई है

बारिश होने के कारण पूरे प्रदेश में बहार आ गया है. हालांकि जल जमाव होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi News: दिल्ली HC ने Bikaner House की कुर्की के दिए आदेश | Patiala House Court |Sawaal India Ka