ब्रेकअप के ग़म में 6 दिन तक जंगल में भटकता रहा शख्स, बिना खाना-पानी और मोबाइल के

Breakup survival story: हाल ही में एक शख्स ब्रेकअप के बाद टूटा दिल लेकर 6 दिनों तक जंगल में भटकता रहा, वो भी बिना खाना-पानी और मोबाइल के. पढ़ें क्या है पूरा माजरा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Man Found Wandering In Mountains For 6 Days: चीन के हांगझोउ शहर से एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसने पूरे सोशल मीडिया को हैरान और इमोशनल दोनों कर दिया है. Xiaolin नाम के एक शख्स ने ब्रेकअप के बारे में ग़म न तो किसी दोस्त को बताया, न फोन साथ लिया...बस चुपचाप घर से निकला और 6 दिन तक जंगलों में भटकता रहा, वो भी बिना खाना, पानी या मोबाइल के.

ब्रेकअप के बाद टूटा दिल (heartbroken man viral China)

ये मामला तब सामने आया जब Xiaolin के छोटे भाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका भाई लापता है. जांच करने पर पुलिस को पता चला कि Xiaolin 20 जून को देर रात अपने रेंट वाले फ्लैट से बिना कोई सामान लिए निकल गया था. उसका मोबाइल फोन कमरे में ही छोड़ दिया गया था. पुलिस ने सैकड़ों अधिकारियों, स्थानीय लोगों, डॉग स्क्वॉड, ड्रोन और सोनार डिवाइसेज़ की मदद से तलाश शुरू की, लेकिन कई दिनों तक कुछ नहीं मिला, फिर 26 जून को मिला बड़ा सुराग...वो भी एक पार्क में लगे कैमरे में.

दुनियादारी भुलाकर 6 दिनों तक जंगल में भटकता रहा शख्स (love failure wilderness journey)

आखिरकार, छह दिन बाद Xiaolin Lin'an जिले के एक पार्क में कैमरे में दिखाई दिया. जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, उसे तुरंत वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया. पुलिस के मुताबिक, Xiaolin प्यार में मिले धोखे को भुलाने के लिए अकेले Dalang Mountain की तरफ निकल गया था और करीब 40 किलोमीटर की दूरी तय की. शुरुआती 3 दिन तक उसने कुछ नहीं खाया-पिया, फिर जब शरीर ने जवाब देना शुरू किया, तो उसने जंगलों में उगने वाले फल खाए और पहाड़ी झरनों से पानी पिया.

Advertisement

प्यार में हारकर पहुंचा पहाड़ों में, 40 KM तक पैदल चला (heartbreak emotional reaction)

पुलिस अफसर झू लीलियांग ने कहा, जब उन्हें वो मिला, तब उसके कपड़े फटे हुए थे और शरीर बेहद थका हुआ था. सोशल मीडिया पर बंटे रिएक्शन. यह कहानी इंटरनेट पर वायरल होने के बाद कई प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूज़र ने लिखा, मैं तो ये देखकर चौंक गया कि उसने मोबाइल भी पीछे छोड़ दिया. वहीं किसी ने तंज में कहा, जिस लड़की ने ब्रेकअप किया, वह वाकई खुशकिस्मत है, इतना एक्सट्रीम इंसान किसी रिश्ते के लिए सही नहीं हो सकता. फिलहाल, Xiaolin अब स्थिर स्थिति में है और पुलिस के अनुसार उसे एहसास है कि उसके इस कदम ने उसके परिवार और दोस्तों को कितना दर्द दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Rahul Gandhi: सबूत है...? China और सेना पर बयान को लेकर राहुल गांधी पर SC सख्त