फ्रिज खोलते ही घरवालों की निकल गईं चीखें, जब सामने आ गया फन फैलाकर नाग

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक बड़ा सा काला किंग कोबरा फ्रीज के पीछे छिपा हुआ है और फन फैलाकर फुफकारता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

King Cobra Snake Video: किसी भी इंसान के लिए सबसे सुरक्षित जगह उसका घर होती है, लेकिन अगर वहां भी कोई खतरा मंडरा रहा हो, जिससे आप अनजान हों और अचानक वो खतरा आपकी ओर बढ़ने लगे, तो यकीनन किसी भी सांसें अटकना तय है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर लोगों की धड़कनें तेज कर रहा है, जिसे देखकर आप की भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक बड़ा सा काला किंग कोबरा फ्रीज के पीछे छिपा हुआ है और फन फैलाकर फुफकारता नजर आ रहा है. 

यहां देखें वीडियो

फ्रीज के पीछे छिपा सांप (King Cobra Snake Found Behind Fridge)

सांप....जिनके नाम से ही ज्यादातर लोगों के डर के मारे पसीने छूट जाते हैं, सोचिए अगर वो कभी राह चलते सामने आ जाए तो यकीनन किसी की भी रूह कांप उठे. हाल ही में सांप से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'फ्रीज के पीछे छिपा हुआ था खतरनाक कोबरा सांप. #cobra #snake #animal' वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे फ्रीज के पीछे छिपे कोबरा सांप को निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वो बार-बार फन फैलाकर फुफकारते हुए बचने की कोशिश कर रहा है.

संभाल के खोले फ्रिज, छिपा हो सकता है नाग (King Cobra Video)

कई बार देखा इंटरनेट पर ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते है, जिसमें रेंगने वाले जीव कभी घर के अंदर, तो कभी हेलमेट, गाड़ी या फिर दीवारों के बीच जाकर छिप जाते हैं, जिन्हें निकालना टेढ़ी खीर साबित होता है. सांप के इस डरा देने वाले वीडियो को 1 लाख 73 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए हैरानी जता रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Asia Cup की Trophy को लेकर बढ़ा विवाद, Naqvi पर Action?