दुकानदार के हाथ से मज़े से गोलगप्पे खाता दिखा हाथी, जलजीरा और तीखी चटनी के साथ ऐसे लिए मज़े, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी

क्या आपने कभी किसी जानवर खासकर हाथी को गोलगप्पे खाते हुए देखा है. अगर नहीं देखा तो ये वीडियो देख आपको भी हैरानी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुकानदार के हाथ से मज़े से गोलगप्पे खाता दिखा हाथी

Elephants eats Panipuri: बच्चे हों या बड़े या फिर महिलाएं हों या बुजुर्ग हर कोई स्ट्रीट फूड खाने का शौकीन होता है. फूड स्टॉल देखते ही मुंह में पानी आने लगता है फिर चाहे आपके पेट में जगह हो या नहीं, लगता है थोड़ा सा तो टेस्ट करना ही चाहिए. वहीं अगर हम बात करें गोलगप्पे या पानीपुरी की तो इसके दीवाने तो हर जगह मिल जाएंगे. गोलगप्पे देखते ही किसी का भी मन मचल जाता है. लड़कियां और महिलाएं तो गोलगप्पे की दीवानी होती हैं. फिर जब चाहे जहां चाहे गोलगप्पे मिल जाएं वो खाना शुरु कर देती हैं. लेकिन, क्या आपने कभी किसी जानवर खासकर हाथी को गोलगप्पे खाते हुए देखा है. अगर नहीं देखा तो ये वीडियो देख आपको भी हैरानी होगी. क्योंकि इस वीडियो में एक हाथी बड़े मज़े से गोलगप्पे खाते हुए दिखाई दे रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोलगप्पे के ठेले के पास एक हाथी खड़ा है. दुकानदार गोलगप्पे में आलू और जलजीरा भरकर हाथी को एक-एक करके खिला रहा है और हाथी भी बिना किसी को परेशान किए बड़े मज़े से गोलगप्पे खा रहा है. दुकानदार बिलकुल वैसे ही हाती को गोलगप्पे खिला रहा है जैसे वो अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को खिलाता है. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि हाथी को भी गोलगप्पे बहुत पसंद हैं.

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद भी आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- ये जरूर हथिनी होगी तभी इतने मजे से गोलगप्पे खा रही है. दूसरे यूजर ने लिखा- कितना प्यारा वीडियो है. तीसयरे यूजर ने लिखा- गजराज जी को गुस्सा आया तो सारा का सारा ठेला एक बार में खा जाएंगे.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: आज सजेगा मंच, Delhi पहुंच रहे सितारे | Janhvi Kapoor | Arijit Singh
Topics mentioned in this article