शख्स ने रखी तलाक की पार्टी, काटा केक और एक्स वाइफ की जगह पुतले के साथ खिंचवाई तस्वीरें, वायरल Video देख लोगों ने लिए मज़े

मंजीत, जिन्होंने 2020 में कोमल से शादी की, उन्होंने इस साल की शुरुआत में अपनी शादी को खत्म कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शख्स ने रखी तलाक की पार्टी, एक्स वाइफ की जगह पुतले के साथ खिंचवाई तस्वीरें

Haryana Man throws Divorce Party: जहां एक तरफ इन दिनों भारत में शादियों का दौर चल रहा है, लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों को शादी की पार्टियां दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें एक शख्स अपने तलाक की पार्टी दे रहा है. जहां एक तरफ शादी से पहले के समारोह, बैचलर पार्टियां और शादी के पहले और बाद के फोटोशूट अब आम हो गए हैं. वहीं विदेशों में तलाक पार्टियां भारतीय लोगों का ध्यान खींच रही हैं.

हरियाणा के एक शख्स का हालिया तलाक का जश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंजीत, जिन्होंने 2020 में कोमल से शादी की, उन्होंने इस साल की शुरुआत में अपनी शादी को खत्म कर दिया. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए, मंजीत ने एक पोस्टर के साथ तलाक की पार्टी रखी जिसमें उनकी शादी की तस्वीर, शादी की तारीख और तलाक की तारीख दिखाई गई. कार्यक्रम में कई केक रखे गए, जिन्हें मंजीत ने अपनी आजादी का जश्न मनाने के लिए काटा.

देखें Video:

मंजीत ने इस पार्टी में एक पुतला भी शामिल किया, जो उन्होंने अपनी एक्स वाइफ के रूप में पार्टी में शामिल किया. उन्होंने पुतले के साथ तस्वीर खिंचवाई और एक यादगार तस्वीर बनाई जो तेजी से ऑनलाइन वायरल हो रही है. उनकी तलाक पार्टी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- प्यार हो तो ऐसा. दूसरे यूजर ने लिखा- पहले लोग किसी को तलाक की खबर लगने भी नहीं देते, अब तलाक को सेलिब्रेट भी करते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- सच्चे प्यार की कदर इस दुनिया में कोई नहीं करता. 

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Football World Cup 2030 की तैयारी और 3 मौतें: Morocco की सड़कों पर क्यों उतरी Gen Z? | Explainer
Topics mentioned in this article