वैक्सीन चुराई, फिर वापस छोड़ गया, लिखा - 'सॉरी, पता नहीं था, कोरोना की दवा है', IAS बोला - 'चोर ने मानवता सिखाई'

हरियाणा (Haryana) के जींद (Jind) में जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर से बुधवार रात करीब 12 बजे 5.10 बजे कोरोना वैक्सीन की डोज चोरी हुई थी. लेकिन गुरुवार को चोर ने सिविल लाइन थाने के बाहर चाय की दुकान पर बैठे बुजुर्ग को एक थैला सौंपा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वैक्सीन चुराई, फिर वापस छोड़ लिखा- 'सॉरी, पता नहीं था, कोरोना की दवा है' IPS ने दिया यह रिएक्शन

हरियाणा (Haryana) के जींद (Jind) में जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर से बुधवार रात करीब 12 बजे 5.10 बजे कोरोना वैक्सीन की डोज चोरी हुई थी. लेकिन गुरुवार को यानी अगले ही दिन में 12 बजे चोर ने सिविल लाइन थाने के बाहर चाय की दुकान पर बैठे बुजुर्ग को एक थैला (Thief Returns Corona Vaccine) सौंपा. उसने कहा कि ये थाने के मुंशी का खाना है. 

थैला सौंपने के बाद ही चोर वहां से चंपत हो गया. जब पुलिस ने थैले को खोला तो इसमें सभी वैक्सीन बरामद हुईं. इसमें दो लाइन का नोट भी लिखा था. पुलिस के मुताबिक थैले के अंदर एक पर्ची भी मिली है जिस पर लिखा था “सॉरी पता नहीं था कोरोना की दवाई है.”

यब नोट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने इस नोट को ट्विटर पर शेयर किया है, साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'एक ‘चोर' ने भी ‘जमाख़ोरों' और ‘मुनाफ़ाख़ोरों' को मानवता की सीख दे दी.'

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ओपी नरवाल ने बताया कि सामान्य अस्पताल के पीपी सेंटर से चोरी हुई टीकों की खुराक की खेप कोई व्यक्ति शाम को थाने के बाहर एक दुकान पर दे गया, फिलहाल मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. थाना पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बाइक सवार का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है. पीपी सेंटर से गायब हुई फाइलों का हालांकि अब तक कोई सुराग नहीं लगा है.

गौरतलब है कि दिल्ली और यूपी के पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.हरियाणा सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर प्रदेश में सभी दुकानों को शाम 6 बजे तक बंद करने को कहा है. सभी गैर-जरूरी जमावड़ों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह पाबंदियां शुक्रवार से प्रभावी होंगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: महिलाओं के हाथ होगी सत्ता की चाभी? | Arvind Kejriwal | PM Modi | Hot Topic