ऑस्ट्रेलिया के Beach पर लड़कों ने स्पीकर पर बजा दिया अजय देवगन का गाना ‘आए हम बाराती’, देखिए फिर क्या हुआ...

ऑस्ट्रेलिया में एक समुद्र तट (beach in Australia) पर दोस्तों के एक समूह का बॉलीवुड गाना (Bollywood song) बजाने का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऑस्ट्रेलिया के Beach पर लड़कों ने स्पीकर पर बजा दिया अजय देवगन का गाना ‘आए हम बाराती’, देखिए फिर क्या हुआ...

हमने अक्सर देखा है कि भारतीय जहां भी जाते हैं अपनी छाप छोड़ते हैं. हम बिना सबूत के कभी बात नहीं करते. ऑस्ट्रेलिया में एक समुद्र तट (beach in Australia) पर दोस्तों के एक समूह का बॉलीवुड गाना (Bollywood song) बजाने का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है. क्लिप को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया और लोगों ने इसे देखने का भरपूर आनंद लिया.

वायरल हो रहे इस वीडियो को वीजा विद्यार्थी नाम के एक पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में, दोस्तों के एक समूह को ऑस्ट्रेलिया के एक समुद्र तट पर घूमते हुए देखा जा सकता है. उनमें से एक बूमबॉक्स ले जा रहा था, जिसपर अजय देवगन (Ajay Devgn) के लोकप्रिय गीत आए हम बाराती (Aaye Hum Baraati) बज रहा था. वे वीडियो में ट्रैक के साथ हंस रहे थे और गाना भी गा रहे थे.

देखें Video:

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को दो मिलियन से अधिक बार देखा गया. इंस्टाग्राम यूजर्स क्लिप देखने के बाद अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.

बता दें कि आए हम बाराती 1992 की फिल्म जिगर (Jigar) का एक ट्रैक है. इसे कुमार शानू और कविता कृष्णमूर्ति (Kumar Sanu and Kavita Krishnamurthy) ने गाया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election में गरमाया पंजाबियों का मुद्दा, Parvesh Verma के बयान पर Arvind Kejriwal का पलटवार