अपनी पत्नी के बारे में हर्ष गोयनका ने ट्वीट कर सबको चौंका दिया, लिखी ऐसी बात कि हो गए हैरान

पोस्ट में देखा जा सकता है कि कैसे फनी अंदाज़ में हर्ष गोयनका ने अपनी बात कह दी. इस ट्वीट पर यूज़र्स मज़ेदार रिप्लाई कर रहे हैं. देखें यूज़र्स के रिप्लाई.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

देश के मशहूर उद्योपति हर्ष गोयनका हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वो ट्विटर पर कुछ ऐसे पोस्ट लिखते हैं या शेयर करते हैं जो वायरल हो जाते हैं. यूज़र्स भी उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी, जो सबको हैरान कर रही है. दरअसल, एक पोस्ट लिखते हुए उन्होंने लिखा- क्या आफको पता है कि मेरी पत्नी और तलवार के बीच अंतर क्या है? तलवार का एक Point होता है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट पर कमेंट करते हैं.

देखें पोस्ट

पोस्ट में देखा जा सकता है कि कैसे फनी अंदाज़ में हर्ष गोयनका ने अपनी बात कह दी. इस ट्वीट पर यूज़र्स मज़ेदार रिप्लाई कर रहे हैं. देखें यूज़र्स के रिप्लाई.

एकदम तलवार की तरह आपका पॉइन्ट है

नोंक झोक

एक दो दिन घर में सावधान रहिएगा

उम्मीद है आप अच्छे से सो पाएंगे

सर कपिल शर्मा के शो पर आइए, साथ में आनंद महिंद्रा सर को भी लाइए

Advertisement

खाना मिलेगा सर आपको

देखा जाए तो यह काफी फनी पोस्ट है. इस पोस्ट को कई लोगों ने शेयर भी किया. यह पोस्ट इतना वायरल हो गया है कि इसके स्क्रीनशॉट्स फेसबुक पर भी शेयर किए जा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Results में हार के बाद PK को याद आया Pakistan! | Imran Khan | BREAKING NEWS| TOP NEWS