लड़के ने गणित लगाकर किया लड़की को प्रपोज, मैसेज में लिखा, '12.999' मतलब पूछा तो मिला ऐसा जवाब

बिजनेसमैन हर्ष गोयंका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने एक जोक (Joke) शेयर किया है. यहां उन्होंने बताया कि लड़के ने किस तरह गणित लगाकर लड़की (Mathematician Proposes Girl) को प्रपोज किया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लड़के ने गणित लगाकर किया लड़की को प्रपोज, मैसेज में लिखा, '12.999' मतलब पूछा तो

बिजनेसमैन हर्ष गोयंका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो मजेदार वीडियो और जोक्स शेयर करते रहते हैं. उनके ट्वीट्स को काफी पसंद किया जाता है. कुछ दिनों पहले हर्ष गोयंका ने एक पहेली शेयर की थी. उन्होंने तस्वीर शेयर कर पूछा था कि इस तस्वीर में कितनी बत्तख हैं. अब उन्होंने एक जोक (Joke) शेयर किया है, जिसको पढ़कर लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं. यहां उन्होंने बताया कि लड़के ने किस तरह गणित लगाकर लड़की (Mathematician Proposes Girl) को प्रपोज किया. 

हर्ष गोयंका ने जोक शेयर किया. लिखा था, 'एक गणितज्ञ ने अपनी गर्लफ्रेंड को नोट भेजा, जिसमें लिखा था, '12.9999999' देखकर गर्लफ्रेंड हैरान रह गई. मिलने के बाद उसने पूछा, 'तुम्हारे नोट का मतलब क्या था?' जिस पर गणितज्ञ ने जवाब दिया, 'तेरा होने लगा हूं.'

उन्होंने यह ट्वीट 26 जनवरी को किया था, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. इस ट्वीट पर अब तक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने उनके जोक को सबसे फनी माना. सिंगर और एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने भी उनके ट्वीट की तारीफ की. 

सोफी ने लिखा, 'हर्ष, तु्म्हारे ट्वीट्स बहुत अच्छे होते हैं. हमेशा पड़कर मुस्कान आ जाती है.'

कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट