हर्ष गोयनका ने पोस्ट किया गणित का सवाल, Solve करने में छूटे लोगों के पसीने, आपने ट्राई किया...?

बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने ट्विटर (Twitter) पर गणित का सवाल (Maths problem) शेयर किया है, जिसको सॉल्व करने में लोगों के पसीने छूट गए हैं. उनका यह ट्वीट काफी वायरल (Viral) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हर्ष गोयनका ने शेयर किया गणित का सवाल, Solve करने में छूटे लोगों के पसीने

आरपीजी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन और बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो मजेदार जोक्स और ब्रेन टीजर शेयर कर फॉलोअर्स को इंटरटेन करते रहते हैं. इस बार उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर गणित का सवाल (Maths problem) शेयर किया है, जिसको सॉल्व करने में लोगों के पसीने छूट गए हैं. उन्होंने कहा यहां कोई भी गणित का साइन लगाएं और सॉल्व करें. साथ ही कहा कि अगर जीनियस हैं, तो सॉल्व करके बताएं. उनका यह ट्वीट काफी वायरल (Viral) हो रहा है.

हर्ष गोयंका ने गणित के सवाल में कई अंक सामने रखे और सभी का जवाब 6 दिया और कहा, 'कहीं भी और कोई भी गणित का साइन जोड़ें. अगर आप सभी सॉल्व कर लेते हैं तो आप जीनियस हैं.'

उन्होंने यह पोस्ट 8 अप्रैल को किया था, जिसके अब तक हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने पेन-पेपर निकाल लिए और सॉल्व करना शुरू कर दिया. कोई कंफ्यूज हो गया तो किसी ने पूरा सॉल्व कर लिया. एक शख्स ने झट से गणित के सवाल को सॉल्व कर लिया, जिस पर हर्ष गोयनका ने लिखा, 'लगता है आप जीनियस हैं.'

कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए और सॉल्व करने की कोशिश की...

Featured Video Of The Day
Sharad Pawar Retirement: संन्यास का इशारा या इमोशनल कार्ड, शरद पवार का यह कौन सा दांव?
Topics mentioned in this article