मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. आए दिन वो अपने यूज़र्स के लिए कोई न कोई कंटेंट बनाते रहते हैं. अभी हाल में उनके ट्वीट्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, ट्वीट में उन्होंने ऐसा कुछ लिखा जिसे देख कर लोग ख़ूब हंस रहे हैं और फनी रिएक्शन भी दे रहे हैं.
हर्ष गोयनका (Harsh Goenka Tweets) आए दिन अपने ट्विटर अकाउंट पर मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को लेकर एक ट्वीट किया है, जो वायरल हो गया है. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘Pakistan की बेहतरीन bowling के लिए ‘Tali ban'ती है.' उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स भी अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग काफी हंस रहे हैं. साथ ही साथ हर्ष गोयनका की तारीफ भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘मत लिखो सरजी…आप पर चार्जेज लग जाएंगे.' वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘सर आप तो नेशनल एंटरटेनर हैं.' ज्ञात हो कि हर्ष गोयनका हमेशा चर्चा में रहते हैं.