हार्दिक पंड्या ने शेयर किया अपना पुराना Video, बोले- 'IPL Auction हमेशा याद दिलाता है कि...'

टीम इंडिया के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. आईपीएल ऑक्शन 2021 से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपना पुराना वीडियो (Throwback Video) शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हार्दिक पंड्या ने शेयर किया अपना पुराना Video, बोले- Auction हमेशा याद दिलाता है...

टीम इंडिया के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. आईपीएल ऑक्शन 2021 से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपना पुराना वीडियो (Throwback Video) शेयर किया है, जहां उन्होंने बताया कि उनका सपना टीम इंडिया के लिए खेलने का है. आगे के वीडियो में वो प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कुछ ही घंटे में 20 लाख व्यूज हो चुके हैं.

वीडियो में हार्दिक पंड्या नजर आ रहे हैं. उस वक्त हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या स्टेट टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे. वीडियो में पंड्या कह रहे हैं, 'यह एक सपना है कि जैसे यूसुफ पठान और इरफान पठान इंडिया और बड़ोदा के लिए खेलते हैं. वैसे ही हम भी बड़ोदा और इंडिया के लिए खेलें.' उसके बाद वीडियो में हार्दिक को प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है. 

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए हार्दिक पंड्या ने लिखा, 'कभी भी अपने सपनों की शक्ति को कम मत समझो. हम धन्य और आभारी हैं. आईपीएल नीलामी हमेशा मुझे याद दिलाती है कि हम कितने दूर हैं.'

देखें Video:

इस वीडियो को उन्होंने 18 फरवरी की सुबह शेयर किया है. जिसके अब तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. इस वीडियो पर भाई क्रुणाल पंड्या ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा है, 'लव यू ब्रदर.'

बता दें, पंड्या ब्रदर्स मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में हार्दिक पंड्या और हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
शांति का प्रतीक कबूतर कैसी बीमारियां फैला सकता है? | NDTV Xplainer | Pigeon